28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोग पहल करें तो दूर होगी समस्या

प्रभात खबर आपके द्वार. लोगों ने रखी अपनी बात, प्रभात खबर पहल को सराहा लखनौर : प्रखंड कार्यालय के समीप प्रभात खबर के द्वारा प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के दर्जनों लोगों ने भाग लिया . कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न […]

प्रभात खबर आपके द्वार. लोगों ने रखी अपनी बात, प्रभात खबर पहल को सराहा

लखनौर : प्रखंड कार्यालय के समीप प्रभात खबर के द्वारा प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के दर्जनों लोगों ने भाग लिया . कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क , बिजली, पानी,नाला निर्माण आदि के संबंध में खुलकर अपनी बातें रखी तथा सभी समस्याओं के निदान के लिए सरकार एवं प्रशासन से पहल किये जाने की बात कही.
इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश लोगों ने विभिन्न गांवों की जर्जर सड़कों के निर्माण कराये जाने की आवश्यकता जतायी. वहीं बिजली विहीन गांवों में शीघ्र विद्युतीकरण कराने की वकालत की़ इसी तरह प्राथमिक शिक्षा प्रणाली की व्यवस्था में सुधार लाये जाने की आवश्यकता जतायी.
कुछ इसी तरह लोगो ने स्वास्थ्य,पेयजल,आदि की सुविधा में सुधार के अलावे जनवितरण प्रणाली, विद्यालय में चल रहे एमडीएम योजना एवं आंगनबाड़ी में व्याप्त अनियमितता पर अंकुश लगाये जाने की बात कही़ उपस्थित लोगों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत होनेवाले सभी चुनावों में धन बल के हो रहे धड़ल्ले प्रयोग पर रोक लगाये जाने की बात कही़ लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में सभी पदो के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया जाना चाहिए . ताकि योग्य जनप्रतिनिधि ही चुनावों में अपनी उम्मीदवारी दे सके .
लोगों ने बेबाक रुप से अपनी बात रखते हुए कहा कि अयोग्य जनप्रतिनिधि स्वयं यह निर्णय नहीं ले पाते है कि उन्हें प्राथमिकता के तौर पर विकास का कौन सा कार्य करना है. इतना ही नहीं ऐसे जनप्रतिनिधि सदन वो सरकार के समक्ष मजबूती से क्षेत्र की समस्याओं को नहीं रख पाते हैं. जिस कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाता है. लोगों ने प्रभात खबर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया.
कछुबी गांव के अब्दुल हकीम, उमरी के शारदानन्द झा,लखनौर के अभयकान्त मिश्र,सहित कार्यक्रम में सभी लोगों ने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों में इस कार्यक्रम का आयोजन होने से आमलोगों की सभी समस्याएं उजागर होगी तथा इसका समाधान संभव हो सकेगा़ लोगों ने कहा कि जब तक आम लोग प्रशासन के साथ मिलकर समस्याओं के निदान की पहल नहीं करेंगे तब तक समस्या बरकरार रहेगी. इस दिशा मे सबों को पहल करनी चाहिए.
गांवों की समस्या को किया गया उजागर
राशन कार्ड हो उपलब्ध
रमाशंकर पाठक ने बताया कि छुटे हुए लोगों को राशन कार्ड जल्द उपलब्ध कराना चाहिए. अगर जल्द नहीं करवाया जाएगा, तो प्रशासन को जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा.
योग्यता का हो िनर्धारण
उमेशचंद्र झा ने कहा कि चुनाव में सभी उम्मीदवाराें के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण करना चाहिए, ताकि योग्य प्रतिनिधि द्वारा पंचायत का विकास समुचित विकास संभव हो सके.
जलजमाव की समस्या बरकरार
कछुवी पंचायत के अब्दुल हाकीम ने कहा कि पंचायत के बथनाहा गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने से जल जमाव की समस्या बनी हुई. जिसके कारण बारिश के मौसम में मरीजों को चारपाई पर लादकर ले जाना पड़ता है. वहीं पंचायत में बने प्रधानमंत्री सड़क में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण अभी से सड़क टूट रही है. इसके अलावे कछुवी पंचायत में नहर की खुदाई कर दी गयी है. लेकिन नहर में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है.
25 वर्ष में नहीं लगा पोल
बलिया पंचायत के राहुल कुमार ने बताया कि निर्मला गांव में 25 वर्ष से पोल गाड़ा गया. लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद गांव को बिजली नसीब नहीं हो सका है. गांव में बहुत ऐसे टोले हैं जिसमें सड़क निर्माण नहीं हुआ है. जिसके कारण बारिश के मौसम में गांव से निकलना दूभर हो जाता है. इसके लिये पदाधिकारी को भी पहल करनी होगी तो आम लोगों का भी यह दायित्व है कि सड़कों पर पानी ना बहाये.
बिना बारिश के ही जलजमाव
अभयकांत िमश्रा ने बताया कि गांव के धोवी टोले में सड़क नहीं होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. खैरी गांव के स्कूल में जल जमाव बिना बारिश के ही रहता है. जल जमाव के कारण स्कूली छात्र बीमार पड़ रहे हैं. पर शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहा है.
बंद पड़ा है सोलर लाइट
उमरी गांव निवासी शारदानंद झा ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सोलर लाइट बंद पड़ा है. इसकी जांच करवानी चाहिए. तथा दोषी पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
स्कूल पर ध्यान देने की जरूरत
कैथिनियां गांव के भैरव झा ने कहा
कि शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल पर ध्यान देना चाहिए.
िशक्षक के कारण पढ़ाई बाधित
लखनौर गांव निवासी शंकर झा ने बताया कि विद्यालय में ग्रामीण शिक्षक के कारण पढ़ाई बाधित होती है. कहा कि ग्रामीण होने का फायदा उठाकर खेत खलिहान का काम करने में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें