पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया
मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव मे रविवार शाम जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो गुटो के बीच संर्घष हुई. इस संर्घष मे दोनो गुटो के सात लोग जख्मी हो गये. इस घटना में तारा देवी, जय शंकर सिह , वरूण सिह अवकाश सिंह ,उमेश प्रसाद सिंह आशुतोष सिह, सुजीत कुमार सिह उर्फ आशीष सिह जख्मी हुये हैं. सभी जख्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधेपुर में भर्ती कराया गया .
जहां गंभीर रूप से जख्मी वरूण कुमार सिंह एवं जय शंकर सिंह को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. शेष सभी का ईलाज मधेपुर एवं झंझारपुर अस्पताल में चल रहा है जानकारी के अनुसार पूर्व विवादित जमीन पर एक गुट के द्वारा टाट लगाया जा रहा था ,जिसे दूसरे गुट के लोगो ने निर्माण कार्य से मना किया. इसी बात पर कहा सुनी होने लगी देखते ही देखते कहा सुनी खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.घटना की सूचना पर भेजा थाना के पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मियो को अस्पताल पहुंचाया .थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
पुलिस को डकैत समझ बनाया बंधक
दोनों आरोपित युवकों के साथ चेन्नई पुलिस कर रही थी मारपीट