11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा होने की संभावना है सर!

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अंधराठाढ़ी व राजनगर प्रखंड में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में शुरू में तीन घंटा जमकर मतदान हुआ. सुबह मतदान शुरू होते ही अंधराठाढ़ी एवं राजनगर प्रखंड के पंचायत क्षेत्रों से जिला नियंत्रण कक्ष में फोन घनघनाने […]

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ. अंधराठाढ़ी व राजनगर प्रखंड में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में शुरू में तीन घंटा जमकर मतदान हुआ. सुबह मतदान शुरू होते ही अंधराठाढ़ी एवं राजनगर प्रखंड के पंचायत क्षेत्रों से जिला नियंत्रण कक्ष में फोन घनघनाने लगा. समाहरणालय के अपर समाहर्ता कक्ष में बने जिला नियंत्रण कक्ष के तीन नंबरों पर मतदाताओं, प्रत्याशियों

प्रत्याशी समर्थकों एवं पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट के फोन कॉल्स आने शुरू हो गये. जिला नियंत्रण कक्ष में एक शिकायत कर्ता द्वारा अंधराठाड़ी प्रखंड के बूथ नंबर 152 एवं 153 पर सही मतदान नहीं हो रहा सर बोगस वोटिंग अधिक हो रहा है की शिकायत की. नियंत्रण कक्ष द्वारा जब इस बात की शिकायत पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट से की गई तो वहां से कहा गया कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान हो रही है मतदाता लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे है.

अंधराठाड़ी के गंगद्वार से शिकायत आयी कि बैलेट पेपर को कुछ असामाजिक तत्व छाप रहे है. पीठासीन पदाधिकारी से जब इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने सूचना को गलत बताया. मरूकिया के बूथ नंबर 10 एवं 11 से पोलिंग एजेंट को भगा देने की सूचना नियंत्रण कक्ष में आयी पीठासीन पदाधिकारी ने सूचना को गलत बताया. अंधराठाढ़ी प्रखंड के 333 से 335 मतदान केंद्र पर बैलेट एकाउंट कम पहुंचने की जानकारी नियंत्रण कक्ष में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने दी. नियंत्रण कक्ष से तत्काल अंधराठाढ़ी के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को दी गई. मतदान केंद्र संख्या 132 एवं 133 अंधराठाढ़ी से नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई कि वहां हंगामे की संभावना बन रही है. मतदान केंद्र पर एक भी पुलिस बल नहीं है.

पता करने पर ज्ञात हुआ कि थानाध्यक्ष वहां स्वयं मौजूद है. वहीं राजनगर प्रखंड के भी कई पंचायत केंद्रो से लोगों ने नियंत्रण कक्ष में सूचना की जानकारी देते रहे नियंत्रण कक्ष में बैठे अधिकारियों कर्मियों द्वारा पीठासीन, पेट्रोलियम मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी देकर सूचना की पुष्टि कराते रहे. नियंत्रण कक्ष में पंचायती राज पदाधिकारी तारिक इकबला भी समय समय पर आकर जानकारी लेते रहे. नियंत्रण कक्ष में प्रो. अबुल इमाम रिजवी , राकेश कुमार सिंह, नारायण जी मिश्र, अवर निरीक्षक धीरज कुमार, वायरलेस अधिकारी नरेश कुमार पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें