27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद के तीन पद के लिए 31 प्रत्याशी

1.70 लाख वोटर दो को करेंगे फैसला बहादुरपुर : तीसरे चरण में आगामी दो मई को 23 पंचायतों के 1.70 लाख मतदाता तीन जिप प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिप के तीन पदों के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं. मौसम के बढ़ते तापमान के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक तपिश भी […]

1.70 लाख वोटर दो को करेंगे फैसला

बहादुरपुर : तीसरे चरण में आगामी दो मई को 23 पंचायतों के 1.70 लाख मतदाता तीन जिप प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिप के तीन पदों के लिए कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं. मौसम के बढ़ते तापमान के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक तपिश भी चरम पर पहुंचने लगा है. तेज धूप और लू की परवाह किये बिना सभी प्रत्याशी व उनके रिश्तेदार नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे दस्तक दे रहे हैं.
प्रादेशिक संख्या एक में है 11 प्रत्याशी : बहादुरपुर 7/1 क्षेत्र संख्या में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें प्रमिला देवी, गीता देवी, चंद्रकांति देवी, निर्मला देवी, पिंकी कुमारी, पुनीता देवी, मुन्नी देवी, रेखा देवी, विमला देवी, सीता देवी, सुनैना देवी शामिल हैं. जलवार, मनियारी, सिमरानेहालपुर, ओझौल, तारालाही, खराजपुर एवं बहादुरपुर देकुली पंचायत के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशी को ताज पहनायेंगे.
क्षेत्र संख्या दो में हैं नौ प्रत्याशी
क्षेत्र संख्या 7/2 में नौ प्रत्याशी हैं. इसमें कुशमा देवी, गोरकी देवी, चंद्रावती देवी, पिंकी देवी, ममता देवी(1), ममता देवी(2), रानी देवी, सुजाता कुमारी व सुभम देवी शामिल हैं. इन 9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों के मतदाता करेंगे. वाजितपुर, दिलावरपुर, पिड़री, बरूआरा, टीकापट्टी देकुली, मेकनावेदा व उघरा महापारा पंचायतों के मतदाता जिप पद के लिए चुनेंगे.
क्षेत्र संख्या तीन में
हैं 11 उम्मीदवार
क्षेत्र संख्या 7/3 में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें अनिता देवी, गौड़ी देवी, नूतन कुमारी, बेबी देवी, राजवती देवी, रेणु देवी, विभा देवी, शालिनी कुमारी, शीला देवी, सविता देवी व सुधा देवी शामिल हैं. इन 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों के मतदाता करेंगे. डरहार, प्रेमजीवर, हरिपट्टी, कुशोथर, विउनी अंदामा, बसतपुर, रामभद्रपुर, उघरा एवं खैरा पंचायतों के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें