पंडौल, मधुबनीः थाना क्षेत्र के बिहनगर गांव में बुधवार की देर रात हथियार से लैस 35 डकैतों ने चार घरों में एक साथ डाका डाला. इस दौरान नकदी समेत करीब 5 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर एक वृद्ध महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिये बम फोड़े व गोलियां चलायी.
डकैती की सूचना मिलते ही पंडौल व राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डकैतों के भागने की दिशा में कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब एक बजे तीन दर्जन से अधिक अपराधी विहनगर गांव में धुसे. इन्होंने चार टीम बनाकर सुरेंद्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, राज कुमार ठाकुर व सुशील ठाकुर के घर पर धावा बोला. सभी के घरों का मुख्य दरवाजा तोड़ा और आंगन में प्रवेश किया. आंगन में घुसते ही चारों घरों की गृहस्वामी समेत अन्य लोगों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया. फिर लूटपाट करने लगे. घटना के दौरान घरों में रखी आलमारी, ट्रंक आदि को तोड़ कर उसमें रखे नकदी, जेवरात तथा अन्य कीमती समान लूट लिया.
अपराधियों ने सुरेंद्र ठाकुर के घर से 35 हजार नकद तथा डेढ़ लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिये. वहीं सुरेश ठाकुर के घर से 6 हजार नकद व एक लाख रुपये मूल्य का आभूषण लूटा. राजकुमार ठाकुर के घर से नकदी के अलावा सवा लाख रुपये मूल्य का आभूषण लूट लिया. सुशील ठाकुर के घर से 30 हजार नकद व 25 हजार मूल्य का समान लूट लिया.
वारदात के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला व मारपीट कर सुरेंद्र ठाकुर, काली देवी व बरही ठाकुर को घायल कर दिया. गृहस्वामी ने बताया कि चारों घरों में डकैतों ने एक साथ धावा बोला. सभी के हाथ में कुल्हाड़ी, खंती, रिवाल्वर, बंदूक थे. अपराधियों ने वारदात के क्रम में तीन बम फोड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए निकल गये.
लोगों ने बताया कि घटना के बाद डकैत भगवतीपुर की तरफ भाग निकले. वारदात की सूचना मिलते ही पंडौल व राजनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दूर तक पीछा भी किया पर कोई भी अपराधी पकड़ में नहीं आया.