29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन के साथ नहीं दिया जा रहा मीटर, आ रहा अिधक बिल

मधुबनी : विद्युत विभाग द्वारा नये एवं पुराने उपभोक्ता को मीटर नहीं दिये जाने के कारण उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है. विभाग द्वारा उपभोक्ता को नया कनेक्शन तो दिया जा रहा है. लेकिन कनेक्शन के साथ मिलने वाला तार ,लोहा के पाइप व मीटर नहीं दिया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में कुल […]

मधुबनी : विद्युत विभाग द्वारा नये एवं पुराने उपभोक्ता को मीटर नहीं दिये जाने के कारण उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है. विभाग द्वारा उपभोक्ता को नया कनेक्शन तो दिया जा रहा है. लेकिन कनेक्शन के साथ मिलने वाला तार ,लोहा के पाइप व मीटर नहीं दिया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में कुल 21 हजार उपभोक्ता है. जिसमें लगभग 6 हजार उपभोक्ता को अभी तक मीटर नहीं दिया गया है. वहीं विभाग के आंकड़ा में इतने लोगों का विपत्र भुगतान नहीं होने के कारण प्रत्येक माह हजारों रुपये की राजस्व की हानि होती है.

क्या है मामला
विभाग द्वारा जितना नया कनेक्शन दिया जाता है. उसका सूची प्रत्येक माह बनकर नार्थ बिहार पॉवर के दरभंगा स्टोर भेज दिया जाता है. लेकिन दरभंगा प्रमंडल कार्यालय से आवश्यकता के अनुसार मीटर नहीं दिया गया है. जिस कारण उपभोक्ता को समय पर मीटर नहीं मिल रहा है. विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन के समय ही उपभोक्ता से मीटर का मूल्य लिया जाता है. उधर उपभोक्ता का कहना था कि विभाग द्वारा मीटर नहीं मिलने के कारण उपभोक्ता को समय से विपत्र नहीं बन रहा है. ऑफिसर कॉलोनी निवासी भोला पासवान ने बताया कि मैं एक साल पूर्व ही कनेक्शन लिया था लेकिन अभी तक मीटर नहीं मिला है. और न हीं विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है.
श्री पासवान ने बताया कि विभाग अगर दो माह का बिल एक बार देता है तो भुगतान करने में परेशानी होगी. वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभाग द्वारा मीटर नहीं दिया जाता है. जितवारपुर निवासी विजय कुमार झा ने कहा कि मेरा मीटर एक साल पूर्व जल गया मैं लगातार एक साल से विभाग का दौड़ लगा रहा हूं. लेकिन मीटर नहीं मिल रहा है. प्रत्येक माह विभाग द्वारा अनाप शनाप बिल भेज दिया जाता है.
क्या कहते है अधिकारी
इस बाबत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मीटर का मांग पत्र भेजा जा चुका है. श्री कुमार ने बताया कि इसी माह मीटर आ रहा है. जल्द ही सभी उपभोक्ता को मीटर मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें