बिजली तार गिरा, तीन छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर
Advertisement
विरोध. आक्रोशित लोगों ने जाम की मुख्य सड़क
बिजली तार गिरा, तीन छात्र झुलसे, दो की हालत गंभीर बाइक पर करंट युक्त विद्युत तार गिरने से तीन छात्र घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ को जाम कर दिया. बासोपट्टी : बिजली विभाग के लुंज पुंज व्यवस्था की वजह से […]
बाइक पर करंट युक्त विद्युत तार गिरने से तीन छात्र घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ को जाम कर दिया.
बासोपट्टी : बिजली विभाग के लुंज पुंज व्यवस्था की वजह से 11 केवी के जर्जर विद्युत तार की चपेट में आने से तीन छात्र झुलस गये . आक्रोशित ग्रामीणों ने बासोपट्टी-कलुआही मुख्य पथ को घंटो जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना क्षेत्र के बलकटवा गांव से तीन छात्र गुडडू कुमार,मो सल्लाउदीन एवं मो फैज बाइक से आ रहे थे ,उसी समय हत्थापुर चिकनौटवा तालाब के निकट सुबह 5 बजे करंट युक्त विद्युत तार बाइक पर अचानक गिर गया.
जिससे दो छात्र गुड्डू व सल्लाउद्दीन गंभीर रुप से झुलस गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह को दिया गया.थानाध्यक्ष एवं बीडीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में जख्मी छात्रो को पीएचसी में भर्ती कराया.चिकित्सकों ने छात्रों की स्थिति नाजुक देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया. विधायक सीताराम यादव एवं सीओ प्रवीण कुमार पांडेय के विलंब से पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित दिखे
.ग्रामीणों का कहना था कि कई बार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं जनप्रतिनिधियों से जर्जर विद्युत तार बदलने की मांग की गयी . लेकिन जर्जर तार नहीं बदली गयी . स्थानीय लोग पीडि़त व्यक्तियों के पूर्ण उपचार का खर्च दिये जाने ,पूरे प्रखंड का जर्जर विद्युत तार ठीक किया जाने ,बासोपट्टी जेई पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज सहित विभिन्न मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर कई घंटो बाद एसडीओ जयनगर गुलाम मुस्तफा अंसारी,डीएसपी चंदन पुरी,विधायक सीताराम यादव पहुंच कर ग्रामीणोें से वार्ता की. एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement