घोघरडीहा (मधुबनी) : स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से गुरुवार को विद्यालय गये तीसरी कक्षा के एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक छात्र की पहचान बिरौल गांव निवासी संतोष ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है. घायल बच्चा घनश्याम ठाकुर का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है.
प्रियांशु तीसरी कक्षा का छात्र था. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंच कर शिक्षकों के दो बाइक में आग लगी दी. सीओ व सहायक अवर निरीक्षक को बंधक बना लिया.लोगों ने बताया कि सुबह प्रियांशु स्कूल गया था. इस दौरान वह अपने साथी अंकित के साथ विद्यालय से
विद्यालय गये छात्र
\
बाहर शौच को गया. इसी बीच वह पास के एक तालाब में लुढ़क गया. प्रियांशु को डूबते देख उसे बचाने के लिये अंकित भी पानी में चला गया. इसी दौरान राहगीरों की नजर अंकित पर पड़ी, तो लोग शोर करने लगेे. अंकित को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, जबकि प्रियांशु की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सभी स्कूल की ओर निकले. ग्रामीणों को विद्यालय की ओर आते देख सभी शिक्षक भाग निकले.
इस दौरान लोगों ने शिक्षकों की दो बाइक में आग लगा दी. वहीं जांच को पहुंचे सीओ अशोक गुप्ता व सहायक अवर निरीक्षक मंगल पासवान को बंधक बना लिया. ग्रामीण सभी शिक्षकों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने व मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस संबंध में प्रभारी बीइओ सिकंदर मंडल ने बताया कि स्कूल में पंजी देखने के बाद ही पता चलेगा कि छात्र विद्यालय आया था या नहीं. यदि विद्यालय आया होगा शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
साथी छात्र की
हालत नाजुक
आक्रोशित लोगों ने शिक्षकों
की दो बाइक में आग लगायी
सीओ व सहायक अवर निरीक्षक को बनाया बंधक
शिक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग