छठे चरण का नामांकन कल से
Advertisement
चुनाव. बाबूबरही व फुलपरास प्रखंड के पंचायतों का होगा नामांकन
छठे चरण का नामांकन कल से मधुबनी : जिले में पंचायत आम निर्वाचन के छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची में छठे चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च से ही है. पर रविवार रहने के कारण एक दिन बाद सोमवार […]
मधुबनी : जिले में पंचायत आम निर्वाचन के छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची में छठे चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च से ही है. पर रविवार रहने के कारण एक दिन बाद सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
छठे चरण में जिले के बाबूबरही व फुलपरास प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायतों का नामांकन होगा. नामांकन की अंतिम तिथि दो अप्रैल को होगी एवं नामांकन वापस लेने की तिथि 7 अप्रैल तक है.
छठे चरण का मतदान की तिथि 14 मई को है. छठे चरण के चुनाव में बाबूबरही प्रखंड में 20 पंचायतों में 278 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यह कुल मतदाताओं की संख्या 133301 है.
जिसमें पुरुष मतदाता 70876 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 62416 है. वहीं फुलपरास प्रखंड के पंचायत चुनाव में 14 पंचायतों के चुनाव के लिए कुल 211 मतदान केंद्र बनाए है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 105986 है. जिसमें 54383 मतदाताओं की संख्या 50509 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement