21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली की रक्षा को आगे आयें युवा : कृपानाथ

रहिका : मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर पाठक ने कहा कि युवा वर्ग को मैथिली भाषा की रक्षा करने के लिए आगे आने की जरूरत है. वहीं […]

रहिका : मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर पाठक ने कहा कि युवा वर्ग को मैथिली भाषा की रक्षा करने के लिए आगे आने की जरूरत है.

वहीं बतौर मुख्य अतिथि हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि मिथिला व मैथिली के क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है और इसके विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर हमलोगों को आगे आने की जरूरत है. वहीं राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि मैथिली हमारी भाषा रहने के बावजूद आज यह पीछे है. इस मामले में युवाओं द्वारा उदासीनता बरती जा रही है. आज बाहर के लोग इसी भाषा से यूपीएससी और प्रोफेसर की नौकरी पाने में सफल हो रहे हैं. अपनी भाषा के प्रति सजग होना पड़ेगा तभी हम अपनी बात को बुलंद से रखने में कामयाबी पा सकते है.

विधान पार्षद सुमन महासेठ, विधायक समीर महासेठ ने कहा कि सरकार के समक्ष मैथिली भाषा के शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग रखी जा चुकी है और शिक्षामंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की बात कही है. नेता द्वेय ने कहा कि मैथिल समाज दुनिया के अंदर जहां भी है वह अपनी छाप बनाने में सफल है.

जानकारी रहे कि समीर महासेठ, सुमन महासेठ, रामप्रीत पासवान को मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संस्था की ओर से रंगनाथ चैघरी को कथा संग्रह भखरैत नीलरंग पर किरण पुरस्कार व मनोज शांडिल्य को कविता संग्रह पर यात्री पुरस्कार से सम्मानित संस्था के सचिव शीतलांबर झा ने पाग डोपटा प्रशस्ति पत्र व 11 हजार नगद राशि संस्था की ओर से सम्मन स्वरूप प्रदान किया. वहीं साहित्यकार उदयचंद्र झा विनोद द्वारा रचित पुस्तक उत्तरकथा प्रो मनमोहन झा के रचना खीसा व डा.देवानन्द झा के बंगला अनुवाद बारि बजिलो जाय पर अभिनंदन पाग डोपटा व प्रशस्ति पत्र सम्मान सवरूप प्रदान किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें