रहिका : मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन मुख्य कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर पाठक ने कहा कि युवा वर्ग को मैथिली भाषा की रक्षा करने के लिए आगे आने की जरूरत है.
वहीं बतौर मुख्य अतिथि हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि मिथिला व मैथिली के क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है और इसके विकास के लिए दलगत भावना से उपर उठकर हमलोगों को आगे आने की जरूरत है. वहीं राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि मैथिली हमारी भाषा रहने के बावजूद आज यह पीछे है. इस मामले में युवाओं द्वारा उदासीनता बरती जा रही है. आज बाहर के लोग इसी भाषा से यूपीएससी और प्रोफेसर की नौकरी पाने में सफल हो रहे हैं. अपनी भाषा के प्रति सजग होना पड़ेगा तभी हम अपनी बात को बुलंद से रखने में कामयाबी पा सकते है.
विधान पार्षद सुमन महासेठ, विधायक समीर महासेठ ने कहा कि सरकार के समक्ष मैथिली भाषा के शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग रखी जा चुकी है और शिक्षामंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की बात कही है. नेता द्वेय ने कहा कि मैथिल समाज दुनिया के अंदर जहां भी है वह अपनी छाप बनाने में सफल है.