मधुबनी : राज्य स्तर पर 22 से 29 फरवरी तक मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह के मौके पर शनिवार को पुलिस केंद्र में पुलिस कर्मियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मो. अख्तर हुसैन ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी मो. अख्तर ने कहा कि पुलिस व पब्लिक में मंत्रीपूर्ण संबंध रहना चाहिए ताकि जरूरत के समय आम लोग पुलिस को अनुसंधान में मदद कर सकें. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को भी पुलिस मैनुअल का अनुपालन करना चाहिए.
Advertisement
मैनुअल के अनुसार कार्य करे पुलिस: एसपी
मधुबनी : राज्य स्तर पर 22 से 29 फरवरी तक मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह के मौके पर शनिवार को पुलिस केंद्र में पुलिस कर्मियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मो. अख्तर हुसैन ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी मो. अख्तर ने कहा […]
छह पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत
वर्ष 2015-16 में जिले में सराहनीय कार्य करने वाले 6 पुलिस कर्मी को एसपी अख्तर हुसैन ने पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वाले पुलिस कर्मियों में नगर थान के निरीक्षण सह थानाध्यक्ष युगेश चंद्र, पंडौल थानाध्यक्ष रूप रंजन सिंह, कलुआही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, नगर थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह एवं तकनीकी विशेषता सिपाही मधुसूदन शामिल है. इन पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर एसडीपीओ सदर कुमार इंद्र प्रकाश, लाइन बाबू राम चंद्र राम, सअनि चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित कई पुलिस कर्मी व पुलिस के जवान मौजूद थे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के जवानो की सलामी ली. व पुलिस पब्लिक के बीच मंत्रीपूर्ण बॉलीबाल मैच खेला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement