मधुबनी : हरलाखी उपचुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को संपन्न हो गया. शांति एवं निष्पक्ष रूप से मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किये थे. आर के कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो गया. 14 टेबुल पर हो रहे मतगणना के पहले राउंड से ही रालोसपा के प्रत्याशी सुधांशु शेखर अपने निकटतम महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मो. शब्बीर से आगे निकल गए.
यह बढ़त जीत हासिल करने तक जारी रहा. किसी भी राउंड में मो. शब्बीर रालोसपा प्रत्याशी से आगे नहीं हो सके. मतगणना में तीसरे स्थान पर सीपीआई के प्रत्याशी राम नरेश पांडेय व चौथा स्थान नोटा का रहा. पहले राउंड में रालोसपा प्रत्याशी से रालोसपा के प्रत्याशी 2702 वोट से आगे हो गए थे. इस प्रकार 18 वें राउंड की समाप्ति पर रालोसपा के प्रत्याशी 18650 मत से विजयी हुए.