साहरघाट : साहरघाट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल 7 माह की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान रविवार की देर रात मौत हो गयी. घटना को लेकर बच्ची की मां के बयान पर साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गांव निवासी रविंद्र महतो व देवेंद्र महतो में भूूमि विवाद चल रहा था.
जो रविवार को हिंसक रुप ले लिया . इसी दौरान दोनों गुटों में हुए मारपीट में एक गुट ने रविंद्र महतो के सात माह के मासूम बच्ची रौशनी के सिर पर लाठी मार दी. जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसे इलाज के लिये मधवापुर पीएचसी लाया गया. जहां बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृत बच्ची की मां आशा देवी ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि घर से भूसा चोरी हो गया. जिसको लेकर विवाद खड़ा हुआ और रविवार को ही एक पंचायत का आयोजन किया गया. जहां फैसला नहीं होने के कारण सभी पंच वापस चले गये और गांव के ही देवेंद्र महतो, रविंद्र महतो, भोगेंद्र महतो, नथुनी महतो व सावित्री देवी सभी गाली गलौज कर हमारे पति के साथ डंडा लाठी से मारपीट करने लगे . जब आशा बीच बचाव में गोद में अपनी 7 माह की बच्ची रौशनी को लेकर गयी तो लोगों ने इसे भी मारना शुरू कर दिया. इसी में आरोपितों ने मासूम बच्ची को माथे पर लाठी से प्रहार कर मारा. जिससे रौशनी बेहोश हो गयी. आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से हम सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया और मधुबनी जाने के दौरान रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गयी.