मधुबनी : भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला इकाई कमेटी के द्वारा जवाहरलाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जेल भेजने के विरोध में छात्रों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. स्टेशन चौक पर राजीव कुमार यादव की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि देश व विश्वविद्यालयों में अगर संगीन मुद्दों पर विमर्श नहीं होगा तो और कहां होगा.
देशहित और शिक्षा क्षेत्र जैसे गंभीर मुद्दों पर छात्र गंभीर मसलों पर जनवादी चिंतन नहीं करेंगे तो लोकतंत्र नहीं रह जाएगा. सभा को संबोधित करते अरविंद कुमार एवं नितेश शास्त्री ने कहा कि देश आज गंभीर व नाजुक परिस्थितियों का सामना कर रही है एक तरफ शिक्षा का निजीकरण व बाजारीकरण हो रहा है वहीं दूसरी तरफ इसे सांप्रदायिक करण भी किया जा रहा है.
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते राज्य महासचिव विजय कुमार भारती ने कहा कि कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष है उन पर देश द्रोही का आरोप लगाना गलत हे. सभा को सरोज कुमार प्रसाद, सुमीत यादव, श्याम यादव, पंकज कुमार सिंह, सहित दर्जनों एसएफआई के छात्र शामिल थे.