मधुबनीः योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का ख्याल रखे. इन योजनाओं का समय पर पूरा होना भी काफी महत्व रखता है. खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित आधारभूत संरचना से जुड़ी योजना समय पर पूरा न हो तो इसका व्यापक नुकसान लोगों को उठानी पड़ती है. कहावत है का बरसा जब कृषि सुखानी.
यह व्यापक जनहित का मुद्दा है और इसमें बरती जाने वाली लापरवाही को सख्ती से लिया जायेगा. जिला योजना विषय पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विधान सभा कमेटी के अध्यक्ष रामदेव महतो ने यह बात कही.
जिला परिषद व पंचायती राज समिति के सभापति श्री महतो के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी ने सोमवार की देर शाम बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा शुरू की. स्थानीय परिषद में शुरू इस बैठक में श्री महतो के अलावे मोती लाल प्रसाद, हरि नारायण सिंह, वृज किशोर सिंह एवं प्रभात रंजन सिंह शामिल थे. इस दौरान डीडीसी डीएन मंडल एवं जिले में संचालित विभिन्न योजना के अधिकारी ने अपने अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट कमेटी के सामने पेश की. कमेटी के कृषि विभाग में बीज, खाद, यंत्र व अन्य सुविधा के वितरण में व्याप्त गड़बड़ी को दूर करने का निर्देश दिया. सड़क, बिजली, सिंचाई प्रबंधन एवं अन्य मुद्दे पर शीघ्र काम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.