मधुबनी : रंगदारी मांगने को लेकर नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक स्थित किराना व्यवसायी बाबू साहब साह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थाना को दिये आवेदन में श्री साह ने इस मामले में प्रमोद महासेठ उनके दो पुत्र, मो. शकील एवं पांच-छह अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार की रात साढ़े नौ बजे इन लोगों के द्वारा पिस्टल व राड के साथ दुकान पर आया एवं धमकी दिया कि इस इलाके में दुकान करना है
तो पचास हजार रुपये की रंगदारी देनी होगी वरना दुकान नही चलाने देगें. श्री साह ने अपने आवेदन में प्रमोद महासेठ, मो. शकील पर कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर पचास हजार रूपये की मांग करने का आरोप लगाया. उक्त लोगों के द्वारा कुर्त्ता के जेब से पंद्रह हजार रुपये छीन लेने कि बात प्राथमिकी में कही गयी है.