मधुबनी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए कृत संक्लपित है. सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए तत्पर रहती है. ये बातें गणतंत्र दिवस के मौके पर जेएमडीपीएल शाखा के प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने महिला कॉलेज के छह छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बैंक न सिर्फ लोगों में बचत की आदत डालती है बल्कि ऋण के माध्यम से लोगों को आगे बढ़ाने का भी काम करती है. शिक्षा ऋण के माध्यम से आज हजारों छात्र देश विदेश में अपना पढ़ाई करते हैं.
Advertisement
सेंट्रल बैंक ने किया छात्रा को सम्मानित
मधुबनी : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए कृत संक्लपित है. सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए तत्पर रहती है. ये बातें गणतंत्र दिवस के मौके पर जेएमडीपीएल शाखा के प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने महिला कॉलेज के छह छात्राओं को सम्मानित […]
प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि छात्र एवं अभिभावक बैंक से जुड़कर अनेक योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. इससे उनके परिवार के आर्थिक उन्नति हो सके. मौके पर स्नातक प्रतिष्ठा एवं अंतर स्नातक परीक्षा 2015 में टॉपर छात्रा बीकॉम की खुशबू रानी, विज्ञान की हरिचा दास एवं कला में समा परवीन तथा इंटर कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की छात्रा क्रमश: अनिता ठाकुर, रंजना देवी एवं आस्था झा को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने की. मौके पर डॉ मिथिलेश कुमार झा, डॉ भरत भूषण राय, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ उदय नारायण तिवारी, डॉ ब्रज किशोर भंडारी, डॉ मीना झा, बैंक कर्मी अवधेश सिंह, सरोज कुमार झा व प्रकाश कुमार झा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement