मधुबनी : 34 एनसीसी बटालियन के द्वारा रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया. मिनी मैराथन में जिले के कई महाविद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों के एनसीसी कैडट्स ने हिस्सा लिया.
Advertisement
मिनी मैराथन में कैडेटों ने लिया हिस्सा
मधुबनी : 34 एनसीसी बटालियन के द्वारा रविवार को मिनी मैराथन का आयोजन वाट्सन उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया. मिनी मैराथन में जिले के कई महाविद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों के एनसीसी कैडट्स ने हिस्सा लिया. वाट्सन स्कूल से रॉटी चौक व रॉटी चौक से पुन: वाट्सन स्कूल तक एनसीसी कैडटों ने मिनी मैराथन के […]
वाट्सन स्कूल से रॉटी चौक व रॉटी चौक से पुन: वाट्सन स्कूल तक एनसीसी कैडटों ने मिनी मैराथन के दौड़ में हिस्सा लिया. इसमें आर.के.कॉलेज, एसएन कॉलेज झंझारपुर, जे.एम.डी.पी.एल. महिला कॉलेज मधुबनी, डीबी.कॉलेज जयनगर, वाट्सन स्कूल, सूड़ी स्कूल, पंडौल हाई स्कूल, नरपत नगर हाई स्कूल, सरिसब पाही उच्च विद्यालय सहित जिले के कई स्कूलों के 464 एनसीसी कैडटों ने हिस्सा लिया.
उक्त आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के दिये निर्देश के आलोक में किया गया है. उक्त कार्यक्रम में एनसीसी के सिनियर डिविजन के पुरूष वर्ग में भगवान कुमार , चिंटू कुमार एवं राम कुमार एवं लड़कियो के वर्ग में चंदा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुधा कुमारी क्रमश: प्रथम द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वहीं जूनियर डीविजन भागेश्वर भारती, फैयाज अहमद खान, उदय मंडल पुरूष वर्ग में एवं लड़की वर्ग में रिद्धि कुमारी, पिंकी किरण एवं श्रृति संभानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर कैप्टन राजकुमार साह, रविंद्र कुमार ठाकुर, सूबेदार चुड़ामणी थापा, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement