29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर लगा रहता है जाम, परेशानी

सड़क पर लगा रहता है जाम, परेशानी फोटो: 1 परिचय: टावर चौक पर लगा जाम घोघरडीहा . घोघरडीहा बाजार में सुबह हो या शाम जाम ही जाम लगा रहता है, चाहे घोघरडीहा फुलपरास मुख्य सड़क हो या फिर स्थानीय स्टेशन चौक से हटनी जाने वाली सड़क या कोई और हर जगह जाम ही जाम का […]

सड़क पर लगा रहता है जाम, परेशानी फोटो: 1 परिचय: टावर चौक पर लगा जाम घोघरडीहा . घोघरडीहा बाजार में सुबह हो या शाम जाम ही जाम लगा रहता है, चाहे घोघरडीहा फुलपरास मुख्य सड़क हो या फिर स्थानीय स्टेशन चौक से हटनी जाने वाली सड़क या कोई और हर जगह जाम ही जाम का नजारा है. बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन के कारण जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है, वहीं सड़क किनारे सब्जी सहित अन्य फुटकर व्यवसायी द्वारा दुकान सजा दिये जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. बस पड़ाव नहीं होने की वजह से बाजार में दर्जनो टेंपो व बस सड़क पर ही लगी रहती है. इस समस्या की तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है. सबसे बुरा हाल धर्मशाला रोड,पुरानी सिनेमा और टावर चौक से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया तक जाने वाली सड़क की है . यहां पैदल चलने में 3 से 4 मिनट की दूरी तय करने में लगभग आधे घंटा का समय लग जाता है. जिससे होने वाली कठिनाईयो का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.उक्त समस्या को लेकर आए दिन आम राहगीरो और वाहन वालों और दुकानदार से नोक झोंक भी होती रहती है . ब्राहमण महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ललित कुमार झा ने जिला प्रशासन को जाम की समस्या से बाजार को स्थायी निजात दिलावाने को लेकर सार्थक पहल करने का मांग की है और कहा कि आम जन के हित में नगर प्रशासन को भी त्वरित कारवाई करनी चाहिए. इस संबंध में मुख्य पार्षद शंकर झा ने कहा कि समस्या के स्थायी निदान को ले सरकार को लिखा जायेगा. नकली पान मसाला की बिक्री जोरो पर घोघरडीहा. जिला के प्रसिद्व व्यापारिक मंडी घोघरडीहा बाजार में बगैर निबंधन का लघु उद्योग एवं असली के नाम पर नकली पान मसाला की अवैध ढंग से बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इस बाजार में किराना,कपड़ा ,दवा,मकान निर्माण की सामग्री के दर्जनों थौक एवं खुदरा विक्रेता के अलावा लगभग आधा दर्जन पान मसाला के थौक विक्रेता के अलावा अवैध तरीका से प्रतिबंधित रासायनिक पदार्थ का प्रयोग हो रहा है. प्रतिबंधित रासायनिक पदार्थ का उपयोग एवं नकली पान मसाला के सेवन से स्वास्थ पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी रहती है. इस संबंध में प्रभारी खाद्य निरीक्षक अजय कुमार ने कहा कि खाद्य पदार्थ के दुकानदारों के द्वारा असली के नाम पर नकली सामान बेचने वालो के विरूद्व कार्रवाई की जायेगी. शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना घोघरडीहा. भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद झा ने शुक्रवार की शाम झंझारपुर जिला भाजपा क्रीडा मंच के जिलाध्यक्ष दिवगंत ललन जी झा के घोघरडीहा स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनो से मिलकर सांत्वना दी. तथा विपति की इस घड़ी में ईश्वर से परिजनो को धैर्य प्रदान करने की कामना की. बता दे कि दिवगंत श्री झा का असामयिक निधन पिछले दिनो हो गया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा,शिशिर कुमार मिश्रा,संजय झा,रामगुलाम भंडारी,नगर भाजपा अध्यक्ष ध्रुव कुमार झा एवं अरूण कुमार झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें