11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छाई से दे सकते समाज को नयी दिशा : महासेठ

राजनगर : अच्छाई अपना कर हम समाज को एक नयी दिशा की ओर ले जाने में सफल होते है जबकि बुराई हमें आगे बढ़ने में रोड़े अटकाते हैं. उक्त बातें विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कही. नरकटिया चौक के समीप आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज दुर्घटनाएं के कारण रोजाना […]

राजनगर : अच्छाई अपना कर हम समाज को एक नयी दिशा की ओर ले जाने में सफल होते है जबकि बुराई हमें आगे बढ़ने में रोड़े अटकाते हैं. उक्त बातें विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कही. नरकटिया चौक के समीप आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज दुर्घटनाएं के कारण रोजाना सैकड़ों की मौत की खबरें आती है. युवा राह से भटकते नजर आ रहे. वे शराब जैसे नशीली पदार्थ के आदि हो गये है.

इसके बाद बिना नियम के गाड़ी चलाना आम बात हो गयी है. उन्होंने युवाओं से कहा गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा कभी भी अनियंत्रित गाड़ी चलाने की चेष्टा ना करें. स्वर्ण व्यवसायी अमर नाथ प्रसाद ने कहा कि इसके लिए हमें समाज को जागरूक करना होगा. मौके पर स्वर्ण व्यवसायी भोला नाथ प्रसाद, शेष नाथ प्रसाद, उपप्रमुख गोपाल धिरासारिया, आजाद गुप्ता, मनोज चौधरी, अनिरूद्ध यादव, मृत्यंजय कुमार, कुंदन, श्रवण कुमार साह, पप्पू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें