हरसिद्धि : अरेराज -छपवा मुख्य मार्ग के हरसिद्धि बाबू टोला लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार को महिला को ठोकर मार दी. घटना में 40 वर्षीय महिला शोभा देवी की मौत हो गयी. वह मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती गांव की हरेंद्र यादव की पत्नी बतायी जाती हे. हरेंद्र यादव अपनी बाइक से पत्नी को लेकर अपनी बेटी के यहां से मुलाकात कर वापस अपने घर आ रहे थे
कि रास्ते में लक्ष्मीनारायण पब्लिक स्कूल के पास बाइक रोक पेशाब करने सड़क के किनारे गये तब तक छपवा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी महिला को रौंद दिया. जिसकी मौत घटना पर हो गयी. हरसिद्धि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी है.
अनियंत्रित ट्रक भागने में सफल रहा, जिसका नंबर बी आर 01जे ए 1231 ड्राइवर का नाम शैल कुमार सहनी, ट्रक मालिक विजय कुमार सहनी, वैशाली लालगंज गाड़ी छपवा से बालू गिराकर लौट रहा था. पुलिस ने ड्राइवर व गाड़ी दोनों को बरामद कर लिया है.