29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थागत प्रसव की हो जांच

निर्माण हो चुके भवन को हस्तगत न करने पर कार्रवाई की चेतावनी मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के सतर्कता एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने की. बैठक में एनआरएचएम, कार्यक्रम, दवा उपलब्धता, पूर्व की बैठक के अनुपालन की समीक्षा की […]

निर्माण हो चुके भवन को हस्तगत न करने पर कार्रवाई की चेतावनी

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के सतर्कता एवं निगरानी समिति की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने की. बैठक में एनआरएचएम, कार्यक्रम, दवा उपलब्धता, पूर्व की बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गयी. अध्यक्ष श्री यादव ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते कहा कि प्रथम तिमाही से द्वितीय तिमाही में संस्थागत प्रसव की संख्या में अधिकता की जांच होगी.
बरती जा रही अनियमितता
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्राथमिक केंद्र में यह अनियमितता देखने को मिलता है. इसके जांच के निर्देश उन्होंने सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण को दिया. रोगी कल्याण समिति की बैठक के संदर्भ में अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से रोगी कल्याण समिति की बैठक करें.
प्रतिवेदन में बाबूबरही, घोघरडीहा, झंझारपुर, खुटौना, लखनौर में अस्पष्ट लिखे जाने पर उन्होंने सवाल उठाये. ऐसे प्राथमिक केंद्र जहां भवन बनकर तैयार है पर भवन निर्माण विभाग द्वारा अस्पताल को हस्तगत नहीं कराया गया है, के संदर्भ में उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जानकारी की मांग की. बैठक में झंझारपुर के सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, विधायक लक्ष्मेश्वर राय, रामप्रीत पासवान, जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, सीएस नरेंद्र भूषण समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, झंझारपुर के प्रमुख अनूप कश्यप, रहिका प्रमुख जटाधर पासवान सहित सभी प्रमुख मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें