मधुबनी : दो दिवसीय किसान मेला का समापन रविवार को हो गया. मेले के दूसरे दिन किसानों ने जमकर खरीदारी किया. इसमें रबी फसल के मद्देनजर किसानों ने सिंचाई पाइप, पंपिंग सेट, सूक्ष्म पोषक तत्व सहित अन्य उपादानों की जमकर खरीदारी किया. सुबह से ही किसानों के मेला में आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा.
इधर, मेला में किसानों के सहूलियत के लिए मेला में ही हर प्रखंड का स्टॉल लगा दिया गया था जहां किसानों के स्वीकृति पत्र व अन्य आवश्यकता को लेकर अधिकारी उपस्थित थे.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए दरभंगा प्रक्षंत्र के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) विजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में वैज्ञानिक तकनीक से खेती करना समय की मांग है.
जब तक किसान इन तकनीक को नहीं अपनायेंगे उन्हें अधिक मुनाफा नहीं हो सकता है. कहा कि ऐसे में जिरो टिलेज से गेहूं की बुआई सबसे बेहतर व कारगर तकनीक के रूप में स्थापित हो चुका है. इससे किसानों को कम समय व कम लागत में खेती हो जाती हैं और परंपरागत तरीके से की गयी खेती के अपेक्षा दो से तीन गुणा तक अधिक उपज प्राप्त होता है. इससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. कहा कि यहां के किसान मेहनती हैं,
हर मौसम में हर खेती की जानकारी भी इन्हें है, लेकिन तकनीकी रूप से खेती नहीं करने के कारण इन्हें वांछित उपज प्राप्त नहीं हो पाता है. कहा कि सरकार किसानों के हित में हर संभव पहल कर रही है. अब किसानों को भी जागरूक होना होगा. जब तक किसान व विभाग के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होगा, विचारों का आदान प्रदान नहीं होगा तब तक न तो सरकार की योजना ही सफल हो सकती है और न ही खेती के क्षेत्र में विकास हो सकता है.
कहा कि विभाग के अधिकारी से लेकर हर कर्मचारी तक किसानों के मदद को तत्पर हैं. किसानों को इस तत्परता का लाभ उठाना चाहिए. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा कि किसानों के बीच पारदर्शिता तरीके से योजना पहुंचाने के लिए विभाग दृढ़ संकल्पित है. यदि कहीं, किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के द्वारा लापरवाही बरते जाने या फिर अनियमितता बरते जाने की बात सामने आती है तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
कहा कि किसान जिले के विकास व अर्थ व्यवस्था के रीढ हैं. हर संभव कोशिश होनी चाहिए कि किसानों को समय से योजना का लाभ मिल जाये. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दो दिनों के मेला में किसान उत्साहित होकर सामान की खरीदारी व खेती के बारे में जानकारी हासिल किया है वह यह साबित करता है कि यहां के किसान जागरूक हैं. उन्हें आवश्यकता है तो समय से योजना की जानकारी देने की. मौके पर रंधीर भारद्वाज, तनवीरूल हक, एसए रब्बानी, संजय मिश्रा, सुधीर कुमार, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार व कौशल कुमार उपस्थित थे.