मधुबनी : शहर की सड़कों पर निर्माण सामग्री गिड़ाना अब आम बात हो गयी है. लोगों को इससे परेशानी हो रही है तो कोई बात नहीं. लोगों की उदासीनता एवं अधिकारियाें की लापरवाही ने इस शहर में आवाजाही की समस्या को गंभीर बना दिया है.
Advertisement
सड़क पर रखी जा रही निर्माण सामग्री
मधुबनी : शहर की सड़कों पर निर्माण सामग्री गिड़ाना अब आम बात हो गयी है. लोगों को इससे परेशानी हो रही है तो कोई बात नहीं. लोगों की उदासीनता एवं अधिकारियाें की लापरवाही ने इस शहर में आवाजाही की समस्या को गंभीर बना दिया है. आलम यह है कि अब लोग दिन में ही बीच […]
आलम यह है कि अब लोग दिन में ही बीच सड़क पर घर बनाने के लिए सीमेंट-बालू लदे ट्रैक्टर को खड़ी कर देेते हैं. फिर घंटों इससे जाम लग जाता है.
मधुबनी-रहिका मार्ग में यातायात बाधित
शहर के सड़कों पर दिन में ट्रैक्टर, ट्रक से सिमेंट, बालू, गिट्टी गिराने का काम चल रहा है. लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. गुरुवार को आरके कॉलेज के समीप मुख्य सड़क पर ही बालू गिराया जा रहा था, जिस कारण मधुबनी रहिका मार्ग पर घंटों यातायात बाधित हो गया. लोग घंटो बाईक पर रिक्शा पर इंतजार करते रहे. पर यातायात की परेशानी समाप्त नहीं हो सकी. लोग वापस अन्य रास्ते से घर जाने को लेकर जद्दोजहद करते रहे.
नहीं है कोई ठोस पहल
शहर में यातायात को दुरुस्त करने व सड़कों पर सामान गिराने से रोकने के दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन इस दिशा में मौन धारण किये है. हर दिन किसी ना किसी सड़क में इस प्रकार की परेशानी देखने को मिल रही है. इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई किये जाने की बात की गयी है. पर आज तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है.
गलियों में भी सड़क पर ही रखा जाता सामान
सड़क पर बालू-सीमेंट रखने की परंपरा नयी नहीं है. मुख्य सड़क के साथ साथ शहर के अन्य गलियों में भी अब लोग बीच सड़क पर इस कदर सामान गिराते हैं कि यातायात पूरी तरह ठप हो जाती है. शहर के सीपीआइ से महिला कॉलेज रोड में जाने वाली सड़क पर आये दिन मिट्टी, बालू, ईंट डाल दिया जाता है. जिस कारण लोग इस सड़क से नहीं जा सकते हैं.
दिन में होगी मनाही
इधर जिला प्रशासन ने दिन में सड़क पर घर बनाने के लिए ट्रक-ट्रैक्टर को रोकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के दिशा में पहल करने की बात कही है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी मो शाहिद परवेज ने बताया है कि यह पूरी तरह लोगों के जागरूकता की बात है. यदि लोग जागरूक नहीं होगें तो यह परेशानी होती रहेगी. वैसे दिन में बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सामान गिराने वालों पर शिकंजा कसते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement