मधुबनी : स्थानीय बाल सैनिक पब्लिक स्कूल स्थित कार्यालय में उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. गुरुवार को सीपी सिंह सैंगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विनिता झा व रंजना झा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
Advertisement
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी : स्थानीय बाल सैनिक पब्लिक स्कूल स्थित कार्यालय में उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गयी. गुरुवार को सीपी सिंह सैंगर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विनिता झा व रंजना झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज […]
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज के परिवेश में विभिन्न आर्थिक एवं सामाजिक क्रियाकलापों से जुड़ा हुआ प्रत्येक नागरिक उपभोक्ता हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता हितों की रक्षा नहीं हो पाती है. अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता इस अधिकार को लेने से वंचित हैं. उन्होंने बुद्धजीवियों व आम लोगों से अपील की लोगों को जागरूक कर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को इनकी जानकारी दें. रंजना झा ने कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक इस कानून की जानकारी आम लोगों को नहीं होगी.
मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनके लाल ने उपभोक्ता संरक्षण कानून की व्यापक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर ही शोषण से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम को चंद्रशेखर दास, सतीश चंद्र मिश्र, सुरेश चंद्र चौधरी, महताब प्रसाद यादव, विद्यानाथ झा, गीता देवी, विमल चंद्र झा, मुकेश कुमार झा पप्पू आगम लाल यादव, आशुतोष ठाकुर, ऋषिदेव सिंह, शुभंकर झा, उमेश मिश्र, सत्य नारायण ठाकुर सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत जीवछ झा ने किया. जबकि मंच संचालन ज्योति रमण झा बाबा
ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement