मधुबनी/रहिका : सरकारी योजना को संचालित कर जनता को लाभांवित करते हुए उन्हें विकसित करने के जिस उद्देश्य की परिकल्पना की गयी थी, उस योजना का दुरुपयोग कर जमकर लूट खसोट भी की जा रही है.
रहिका प्रखंड की जगतपुर पंचायत मेें इंदिरा आवास योजना में व्यापक गड़बड़ी हुई है. करीब पांच हजार मतदाताओं वाले जगतपुर में 200 से अधिक लोगों को दो से तीन बार इंदिरा आवास योजना का लाभ दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह गड़बड़ी का मामला विगत 2001 से 12-13 तक बरती गयी है.
तीन बार मिला लाभ
जगतपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व रहिका प्रखंड के अधिकारियों ने इंदिरा आवास योजना के वितरण में पूरी उदारता दिखायी है. एक ही व्यक्ति को तीन तीन बार इंदिरा आवास योजना का लाभ दिये जाने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, रधिया देवी को वर्ष 2001 -2002 में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया था.
इसके बाद फिर 2009-2010 एवं 2010-11 में भी लाभ दिया गया. इसी प्रकार फूलो देवी ने भी 2001-2002, 2003-2004 एवं 2010-11 में गलत शपथ पत्र प्रस्तुत कर इंदिरा आवास योजना का लाभ लिया. वहीं, सावित्री देवी को भी 2003-4, 2009-10 एवं 10-11 में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया. इसके साथ ही रेणु देवी को 2004-2005, 2005-2006 एवं 2010-11 में भी इंदिरा आवास योजना का लाभ दिये जाने की बात सामने आयी है.
हर गांव में गड़बड़ी आयी सामने
जगतपुर पंचायत के करीब दो सौ लोगों को एक बार से अधिक इंंदिरा आवास योजना का लाभ दिये जाने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, मारड़ गांव में करीब 40 लोगों को एक बार से अधिक इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया है, तो जगतपुर गांव में करीब 50 लोगों को, मिठौली गांव के करीब 50 लोगों को, ठरेसरी के करीब 30 लोगों को, धनुषी के करीब 20 लोगों को, जितवारपुर गांव के करीब 15 लोगों को एक बार से अधिक लाभ दिये जाने की बात सामने आयी है.
मनरेगा व वृद्धा पेंशन में भी हेराफेरी
जगतपुर पंचायत में इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी किये जाने का खुलासा आरटीआइ से हुई है. आरटीआइ एक्टीविस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ललन कुमार मिश्रा के द्वारा मांंगी गयी सूचना के अधिकार के तहत प्रखंड प्रशासन से यह जानकारी मिली है. इसमें वर्ष 2001 के बाद से अब तक इस योजना में व्यापक तौर पर गड़बड़ी बरते जाने की बात सामने आयी है. इसके साथ ही पंचायत में संचालित मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं में लाखों रुपये के हेर फेर किये जाने की बात सामने आयी है.
कई को भेजा गया नोटिस
प्रखंंड प्रशासन के द्वारा जगतपुर पंचायत में बरती गयी गड़बड़ी को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके तहत करीब 19 लोगों के ऊपर सफेद नोटिस, आठ लाभुकों पर राशि वसूली को लेकर निलाम पत्र वाद दायर किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बीडीओ संजीत कुमार ने बताया है कि गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही राशि वसूली की प्रक्रिया भी तेज कर दी जायेगी.