11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में तीन घर राख “सात लाख की क्षति

मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में गुरुवार की रात अगलगी में दिनेश चौधरी का घर जल कर राख हो गया. इसमें घर में रखे गये करीब 30 क्विंटल धान सहित करीब चार लाख रुपये के अन्य कीमती सामान भी जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात घर के […]

मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में गुरुवार की रात अगलगी में दिनेश चौधरी का घर जल कर राख हो गया. इसमें घर में रखे गये करीब 30 क्विंटल धान सहित करीब चार लाख रुपये के अन्य कीमती सामान भी जल कर राख हो गये.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात घर के समीप ही अलाव जलाया गया था. अचानक हवा के झोके से चिंगारी उड़ी और घर में आग पकड़ लिया. देखते ही देखते घर से आग की तेज लपटे उठने लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने की कोशिश करने गये लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि घर के समीप भी जाये. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जब तक दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक घर पूरी तरह जल कर राख हो गया था.
इसमें घर में रखा करीब 30 क्विंटल धान, कपड़ा, जेवरात, व अन्य सामान जल कर राख हो गया. गृह स्वामी दिनेश चौधरी ने बताया है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि घर में रखे सामान को जलते हुए देखता भर रह गया. इस अगलगी में करीब तीन से चार लाख के बीच की क्षति बतायी जा रही है.
घटना के बाद मुखिया राम चरितर पासवान व पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी ने पीड़ित परिजन से मिल कर क्षति का जायजा लिया. इधर, रहिका बीडीओ संजीत कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिजन को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
साहरघाट प्रतिनिधि के अनुसार, मधवापुर अंचल के साहरघाट थाना क्षेत्र के बाडा टोल में शुक्रवार की सुबह आग लग जाने से दो घर सहित करीब तीन लाख की संपति खाक हो गयी. आग शुक्रवार सुबह दस बजे लगी.
घटना के संबंध में पीड़िता शमां प्रवीण ने बताया कि उनके परिवार के लोग बरदाहा संबंधी के घर गये हुए थे. आग से काफी नुकसान हुआ है. बाडा टोल के मो असरफ अली व मो अनवर अली के घर आग लगने से एक प्लसर बाइक, दो साइकिल, धान की तैयार फसल, चार क्विंटल चावल, घर का सारा फर्नीचर व अन्य सामान सभी जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देख ग्रामीणों की पहल पर आग पर काबू पाया गया. अंचलाधिकारी एके गुप्ता ने बताया की राजस्व कर्मचारी को घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें