फुलपरास, मधुबनीः मनरेगा योजना में कथित तौर पर 25 लाख रुपये का गबन करने व चुनाव के दौरान दिये गये शपथ पत्र में साक्ष्य छुपाने के आरोप को लेकर सांगी पंचायत के मुखिया को थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांगी पंचायत के मुखिया किरण देवी ने कथित तौर पर नेपाल के रामनगर कोर्ट में अपराध में सजा व प्राथमिकी को छुपाया था. इस मामले की शिकायत भरविटिया निवासी आनंद झा ने राज्य निर्वाचन आयोग से करते हुए अपील दायर की थी. इसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
डीएम के निर्देश पर 16 अक्तूबर बीडीओ फुलपरास में कांड संख्या 242/13 दर्ज करायी थी. वहीं मनरेगा योजना में वर्ष 11-12 एवं 12-13 में करीब 25 लाख रुपये की निकासी कर अभिलेख नहीं दिखाने का मामला जांच के दौरान पाया गया. उक्त मामले को लेकर पीओ के द्वारा फुलपरास में थाना में कांड संख्या 254/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त दोनों मामले को लेकर एस पी के निर्देश पर मंगलवार की तड़के सुबह थाना प्रभारी ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया.