पूरा महिना काम करने पर ही मिलेगा वेतन : सीएसअंधराठाढी रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में कई खामिया उजागर प्रसुता को बेड पर ही चेक देने का निर्देश अस्पताल के क्रिया कलाप से असंतुष्ट दिखेफोटो: 2 परिचय: रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते सीएस अंधराठाढी. सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल और पीएचसी का निरीक्षण किया .उन्होंने घूम घूम कर ऑटडोर, इनडोर , ऑपरेशन , थियेटर , प्रसूता कक्ष, लेबोरेट्री, शौचालय पेयजल सुविधा आदि का निरीक्षण किया तथा जानकारियां लीं . इसके बाद उन्होंने चेंबर में रोगी के नास्ता भोजन, साफ सफाई, जेनरेटर,रौशनी , जननी सुरक्षा योजना , जन्म एवं मृत्यु निबंधन , बंध्याकरण, रोगी कल्याण समिति समेत कई तरह के कार्यों की समीक्षा की. करीब चार घंटों तक जांच व पूछताछ चलती रही. सिविल सर्जन दिन के नौ बजे ही पहुंच गये थे. उस समय तक डॉक्टर समेत कोई भी कर्मी अस्पताल में मौजूद नहीं था . करीब आधे घंटे के बाद ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएस झा को जानकारी हुई और वे अस्पताल पहुंचे . सिविल सर्जन ने प्राप्त शिकायत सहित अस्पताल के सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार ढंग से गहन जांच पड़ताल व पूछ ताछ की . उस क्रम में अस्पताल के सभी मदों के रिकार्ड और कागजातों को खंगाला . अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन के लिए उन्होने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियो को कई निर्देष भी दिये .जेनरेटर बिल भुगतान के लिए उन्होंने बिजली विभाग से उस माह का बील मिलान कर हीं जेनरेटर वाले को भुगतान करने का आदेश दिया . उन्होने जेनरेटर संचालक को अस्पताल में रोस्टर बार तैनात डॉक्टरों से भी जेनरेटार लॉग बुक पर हस्ताक्षर करा कर बिल प्रस्तुत करने का आदेश दिया . जननी सुरक्षा योजना की राशि का चेक को बेड पर ही उपलब्ध कराने को कहा. सिविल सर्जन ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से थर्ड ग्रेड के कर्मचारी काम लेने की बात जान कर विफर गये और ऐसा करने से मना किया. इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व रेफरल अस्पताल अंधराठाढी में पदस्थापित डॉक्टराें को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रो में काम लेने से मनाही की . उन्होंने अपने समक्ष चिकित्सक सहित कर्मियो का साप्ताहिक रोस्टर भी बनवाया . सिविल सर्जन का स्पष्ट निर्देश था कि सरकार हमें तीस दिनो का वेतन देती है इसलिए हर हाल में तीसों दिन काम करना होगा . अस्पताल परिसर की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने और सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने परिसर की घेराबंदी करने को कहा . इसमें अनटाइड मदों की राशि का उपयोग करने की सलाह दी. स्थानीय पंसस सह स्वास्थ्य समिति के सदस्य प्रवीण कुमार कर्ण ने भी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ अपनी शिकायतों का ज्ञापन सौपा . पत्रकारों के साथ हुई वार्ता में सिविल सर्जन डॉ एन भूषण ने बताया कि अंधराठाढी रेफरल अस्पताल सह पीएचसी के कार्य कलापों से वे असंतुष्ठ है. वे यहां पहली बार आये हैं. समझा- बूझाकर जा रहे हैं. इसके बाद अगर यहां का कार्य -कलाप नहीं सुधरा तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी . एसडीपीओ ने किया ग्राम रक्षा दल का गठनफोटो: 3परिचय: ग्राम रक्षा दल के बीच सामानांे का वितरण करते एसडीपीओ खुटौना: प्रखंड की बीरपुर पंचायत के पंचायत भवन के बगल के एक स्कूल में गुरूवार देर शाम वहां की ग्राम कचहरी द्वारा आयोजित समारोह में फुलपरास के एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने नव संगठित ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के बीच टॉर्च, सीटी तथा लाठी का वितरण किया. ग्राम कचहरी का सरपंच कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि पहले पंचायती राज अधिनियम 2006 में इसका गठन हुआ करता था. कहा कि बढ़ते अपराध को देखते हुए ग्राम रक्षा दल का गठन करना है ताकि अपराध पर अंकुश लग सके लेकिन पहले प्रत्येक प्रखंड में इसका गठन कर लेना है तब हर एक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में दो-दो ग्राम रक्षा दल के रूप में चयन करना है. उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि इस संगठन का काम रतजग्गा कर अपने गांव का रक्षा करना है. जिस तरह आप अपने घर को सुरक्षा करते हैं उसी तरह आपको अपने गांव का रक्षा करना आपका धर्म होता है. कहा कि यह नियुक्ति नहीं है और न ही कोई आर्थिक सहयोग है. यह बिल्कुल श्रमदान है इसलिए आप अपने गांव के लिए समय दे सकते हैं. कहा कि अनुमंडल का यह पहला संगठन है अगर आप तैयार होतें हैं तो आपको एक शपथ पत्र देना होगा और हम एक आय कार्ड निर्गत करेंगे जो आपको अपने साथ रखना होगा. यदि आप हमें सहयोग करेंगे तो हम भी आपको अपने एक परिवार के रूप में लिगल सहयोग करने को हमेशा तैयार रहेंगे. कहा कि ग्राम कचहरी के सरपंच की अनुशंसा के बाद थाना द्वारा दिये गये सूची के आधार पर जिसका अपराधिक छवी न हो उसी को आय कार्ड दिया जाएगा. आगे कहा कि बीरपुर को हम एसीसी( एन्टी क्राईम सेंटर) के रूप में गठन करेंगे जहां एक चौकीदार को आपके साथ प्रतिनियुक्त करेंगे तथा नियमित रूप से चेक करेंगे कि आपका काम कैसा हो रहा है. उन्होंने अगले रविवार को अनुमंडल के पूरे बैंक के शाखा प्रबंधक का बैठक करेंगे ताकी कुछ अंशदान प्राप्त कर दल के सदस्यों को उपस्कर मुहैया कराया जा सके. इस समारोह में बीरपुर पंचायत के मुखिया कैप्टन मो. मूसा, सरपंच कृष्ण कुमार यादव, ललमनियां के थानाध्यक्ष मदन मोहन सिन्हा के अलावे ग्राम रक्षा दल के 30 सदस्य और गांव के लोग मौजूद थे. दम तोड़ने लगी है नवनिर्मित पीसीसी सड़क फोटो : 4परिचय: नव निर्मित जर्जर सड़क खुटौना: खुटौना एसएच सड़क से संघ भवन तक बनी नयी पीसीसी सड़क बनने के एक साल के बाद ही दम तोड़ने लगी है. इसके फ्लैंक से खिसकती ईंटें तथा टूट कर बिखर रही ढ़लाई की परतें इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है. यह बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर जाती है. इस सड़क होकर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग सफर तय करते हैं. इसके निर्माण की स्वीकृति सीमा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत मिली थी. इसके लिए प्राक्कलित राशि 2364000( तेइस लाख चैंसठ हजार) रूपए की स्वीकृति दी गई थी. इस काम को किराये बाबा कंसट्रक्सन प्राथमिक विद्यालय छड़ापट्टी ने पुरा किया. यह सड़क वार्ड 13 महादलित टोला के बॉर्डर तक एसएच सड़क से संध भवन तक जाती है. इसी तरह एक सड़क रेलवे स्टेशन तक जाती है लेकिन सबों की स्थिति कमोवेश एक जैसी हैं इसके दोनों तरफ लगाए गए खरंजा जर्जर होता जा रहा है. सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही थी. इसके बनने पर लोगों में खुशी थी. लेकिन अब इसकी स्थिति देख लोगों का दर्द बढ़ने लगा है. माकपा के जिला कमिटी सदस्य एवं खेमयू नेता उमेश धोश ने स्थानीय लोगों से मिलकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी जांच कर इसकी मरम्मत कराने की मांग कर है.
पूरा महिना काम करने पर ही मिलेगा वेतन : सीएस
पूरा महिना काम करने पर ही मिलेगा वेतन : सीएसअंधराठाढी रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में कई खामिया उजागर प्रसुता को बेड पर ही चेक देने का निर्देश अस्पताल के क्रिया कलाप से असंतुष्ट दिखेफोटो: 2 परिचय: रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते सीएस अंधराठाढी. सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण ने शुक्रवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement