मधुबनी/रक्सौलः नेपाल में संविधान सभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. मतगणना के रुझानों से लगता है कि नेपाली कांग्रेस व नेकपा एमाले के बीच मामूली अंतर रहेगा. नेपाल के मुख्य निर्वाचन आयोग नीलकंठ उप्रेशी ने बताया कि 146 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं. फिलहाल नेकपा ऐमाले बढ़त बनाये हुए है. नेपाली कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है.उन्होंने बताया है कि नेकपा ऐमाले को 64, नेपाली कांग्रेस 60, एमाओवादी 10 व अन्य को 12 सीटें मिली हैं.
पहाड़ी इलाकों में ऐमाओवादी का पूरी तरह से सफाया हो गया है. पूर्वोत्तर में ऐमाओवादी को वर्ष 2008 में हुए चुनाव की तुलना में 21 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं भारत नेपाल सीमा से लगे तराई क्षेत्रों में भी नेकपा ऐमाले व नेपाली कांग्रेस ने कई जगहों पर जीत हासिल की है.
नेपाली जनता ने क्षेत्रीय दलों को अपना समर्थन नहीं दिया है. मधेश से जुड़े सभी दलों की जमीन खिसकती नजर आ रही है. नेपाली कांग्रेस के नेता सुशील कोईराला ने प्रचंड के बयान पर कहा कि सभी पार्टियों को जनता का निर्णय स्वीकार करना चाहिए. प्रचंड के रुख से देश की बदनामी हुई है. नेपाली जनता को चुनाव परिणाम से लगने लगा है कि अबकि बार संविधान निर्माण हो जायेगा.
फिलहाल प्रत्यक्ष सीटों के 146 सीटों का परिणाम घोषित किया गया है. इसमें परसा 3 से नेकपा ऐमाले के राजकुमार गुप्ता विजयी घोषित हुए हैं. वहीं नवलपरासी 6 से नेपाली कांग्रेस के देव कुमार तलवार विजयी घोषित हुए हैं. वहीं शंखुवासभा 1 से नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. सरलाही 1 से नेकपा ऐमाले के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल ऐमाओवादी के शंभु श्रेष्ठ से पीछे चल रहे हैं. ऐमाओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल के निर्वाचन क्षेत्र सिरहा 5 की मतगणना रद्द कर दी गयी है.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक दो मतपेटी में मतदाताओं की संख्या से अधिक मत पत्र पाये गये थे. इसको लेकर मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सिरहा 5 की मतगणना को रद्द कर दिया. जानकारी दी जा रही है कि सिरहा 5 का पुन: मतदान भी कराया जा सकता है. दरअसल बड़ी पार्टियों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. वहीं आयोग ने धनुषा की भी मतगणना रद्द कर दी है. सूत्रों के मुताबिक मतगणना के दौरान दो मतपेटियों का सील टूटा हुआ पाया गया.
माधव कुमार नेपाल दो विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित. अभी तक जारी नतीजों में सीपीएन-यूएमएल के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल दो विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं. एकीकृत सीपीएन-माओवादी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला, वरिष्ठ नेताओं शेर बहादुर देउबा और कृष्णा सितौला भी जीत गये हैं.
नेपाल में बनेगा नया संविधान.मतगणना के बाद 601 सदस्यीय सभा एक नया संविधान तैयार करेगी. इस सभा के लिए 240 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान से और 335 सदस्य आनुपातिक मतदान प्रणाली से चुने जायेंगे. शेष 26 सदस्यों को सरकार नामित करेगी. नयी संविधान सभा एक नया संविधान का मसौदा तैयार करेगी, जिसका मकसद देश में कई साल से जारी राजनीतिक अनिश्चितता और उथल-पुथल को खत्म करना है.