रंगदारी मांगने का आरोप
झंझारपुर : पांच लाख रूपया रंगदारी व पचास हजार रुपए छीन लेने का मामला सामने आया है. पीडि़त द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदक सेवानिवृत शिक्षक हरिकांत यादव ने नगर पंचायत निवासी प्रत्युश भंडारी एवं अन्य दो तीन लोगों पर मामला दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि आवेदन मिली है. मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी. जानकारी के मुताबिक संवानिवृत शिक्षक हरिकांत यादव तत्काल शहर के मदरसा चौक पर मवेशी के उपचार संबंधित दवा की दुकान चलाते हैं.