पूजन को मिला गोल्ड मेडलफोटो:3 परिचय: पूजन को सम्मानित करते शिक्षा मंत्रीमधुबनी. बासोपट्टी प्रखंड के सिरियापुर निवासी नलिठ ठाकुर व वैदेही देवी के पुत्र पूजन कुमार ठाकुर को साल 2015 के इंटरमीडिएट कला परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में आयोजित पुरस्कार समारोह में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व शिक्षा के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने पूजन को गोल्ड मेडल, लैप टाप ,प्रशस्ति पत्र व 15 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. गौरतलब हो कि आरके कॉलेज के छात्र पूजन को इंटरमिडिएट 2015 की परीक्षा में सूबे में 5 वां स्थान प्राप्त किया था. छात्र पूजन कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके इस सफलता श्रेय माता, पिता व चाचा को जाता है. इनके इस सफलता पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल हैं. बारहवीं की टेस्ट परीक्षा 08 दिसंबर से मधवापुर. मुख्यालय स्थित एसएलजे प्लस टू हाई स्कूल के बारहवीं के छात्रों की टेस्ट परीक्षा आठ दिसंबर से विद्यालय में ली जायेगी. यह जानकारी देते हुए एचएम भवेश झा ने बताया कि इसबार कला एवं विज्ञान संकाय मिलाकर कुल 120 छात्र -छात्रा नामांकित हैं, जिन्हें वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए टेस्ट परीक्षा में भाग लेकर सफल होना अनिवार्य है. पैक्स प्रबंधक का निधनमधवापुर. मुख्यालय पंचायत के रामपुर निवासी पैक्स प्रबंधक सह समाजसेवी स्व. उदित नारायण झा (63) का निधन शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे दरभंगा स्थित आरबी मेमोरियल अस्पताल में डायलिसिस के दौरान हो गया. उन्होंने अपने पीछे दो पुत्र, पुत्री, पुत्रवधु, पौत्र, पौत्री के अलावे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. उनके निधन से आहत पैक्स अध्यक्ष भागीरथ झा, नसीब नारायण झा, रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक सह तरैया के अध्यक्ष नवेंद्र झा, जगदीश गामी, देवेंद्र सिंह, फुलकुमार सिंह, दिलीप झा, दीनानाथ झा, नरेंद्र कुमार झा, घनश्याम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से इस विपरीत घड़ी में शोकाकुल परिवार को धैर्य देने की प्रार्थना की है.
BREAKING NEWS
पूजन को मिला गोल्ड मेडल
पूजन को मिला गोल्ड मेडलफोटो:3 परिचय: पूजन को सम्मानित करते शिक्षा मंत्रीमधुबनी. बासोपट्टी प्रखंड के सिरियापुर निवासी नलिठ ठाकुर व वैदेही देवी के पुत्र पूजन कुमार ठाकुर को साल 2015 के इंटरमीडिएट कला परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना में आयोजित पुरस्कार समारोह में शिक्षा मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement