मधुबनी : राज्य की पिछली सरकार द्वारा डॉ जगन्नाथ मिश्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय, दरभंगा का नाम दरभंगा इंजीनियरिंग महाविद्यालय किये जाने का निर्णय को हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी थी. हाइकोट ने सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए नाम यथावत रखने को कहा है.
मिथिलांचल के लोगों ने उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है. जिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पत्रकार प्रो. चंद्रशेखर झा आजाद ने कहा है.
पिछली सरकार का निर्णय राजनीतिक से पड़े थी. उन्होंने कहा कि बिहार में अनेकों शैक्षणिक संस्थान व्यक्ति विशेष के नाम से अस्तित्व में है. ऐसे में डॉ. मिश्र के नाम को राजनीतिक विद्वेष के कारण हटाना एक ओछी राजनीति थी. पटना उच्च न्यायालय ने इसे अधिकारों का अतिक्रमण माना है.