पंडौल, मधुबनीः पहलाम के बाद ताजिया विसजर्न में शामिल शाहपुर निवासी दो लोगों पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाहपुर एवं सरहद के ताजिया का जुलूस लोहट पहुंचा. वहां पहलाम के बाद ताजिया विसजर्न में शामिल लोग अपने अपने घरों को लौट रहे थे. इसी बीच शाहपुर प्राचीन दुर्गा स्थान निवासी मो. मिसरूल एवं मो. लाल पर पीछे से धारदार हथियार
से हमला किया गया. हमले में घायल दोनों लोगों को पंडौल निजी क्लिनिक लाया गया. जहां मो. मिसरूल को मृत घोषित कर दिया गया. घायल मो. लाल का इलाज चल रहा है. घटना बटलोहिया के राजा पोखरा के समीप की है. इस संबंध में पंडौल के थाना प्रभारी संजय कुमार झा ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से संबंधित है. मृतक के पिता के बयान पर मो. शौकत, मो. फिरोज, मो. गुलाब, मो. अकबर के साथ मो. साबिर के दामाद को नामजद किया गया है. घटना से ग्रामीणों में दहशत एवं पीड़ित परिवार में मातम छाया है. घटना के बाद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है.