मधुबनी : बैंक से रुपये लेकर जा रहे अरेड़ थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी दयानंद झा से 35 हजार रुपये छीनने वाले अपराधी राहुल तिवारी पेशेवर अपराधी हैं.
उक्त बातें सोमवार को डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. श्री प्रकाश ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राहुल तिवारी अपने भाई अनिल तिवारी के साथ बैंक व इसके आसपास खरा रहता है.
इस घटना में भी अनिल तिवारी इसके साथ था. पर राहुल के पकड़ाने के बाद अनिल बाइक से भाग गया. डीएसपी ने बताया है कि विगत 25 नवंबर को शंकर चौक व बाबूसाहेब चौक के बीच हुए छीनतइ की घटना में भी इन लोगों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
अपराधी समस्तीपुर जिला के मथुरापुर गांव निवासी बताया जाता है. अपराधी के इतिहास को खंगाला जा रहा है. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.