मधुबनी : युवा महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आगामी पांच दिसंबर को नगर भवन में आयोजित होने वाली युवा महोत्सव में विभिन्न विधाआें में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर जिले के युवाओं को मिलेगा. इसमें अपनी प्रतिभा के दम पर वे राज्य एवं राज्य से बाहर भी कला का प्रदर्शन कर […]
मधुबनी : युवा महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आगामी पांच दिसंबर को नगर भवन में आयोजित होने वाली युवा महोत्सव में विभिन्न विधाआें में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर जिले के युवाओं को मिलेगा. इसमें अपनी प्रतिभा के दम पर वे राज्य एवं राज्य से बाहर भी कला का प्रदर्शन कर अपने साथ-साथ समाज, जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं.
नौ विधाओं में होगी प्रतियोगिता
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस बार युवा महोत्सव में कलाकार नौ विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. इसमें समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोक नृत्य (संगत कलाकार सहित बीस कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (कथक, ओडीसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुरी) संगत कलाकार सहित अधिकतम पाचं कलाकार, शास्त्रीय गायन (एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित तीन कलाकार), शास्त्रीय वादन (एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित तीन कलाकार), हारमोनियम वादन (सुगम) एकल, वक्तृता (हिंदी या अंग्रेजी) एकल, चाक्षुक कला शामिल है.
राज्य एवं राज्य से बाहर जाने का मिलेगा मौका
इन विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को राज्य एवं राज्य से बाहर होने वाले युवा महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा. उक्त विधाओं में से चाक्षुक एवं वक्तृता के अलावे अन्य कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में शामिल किया जायेगा. फिर इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा.
इसी प्रकार चाक्षुष कला एवं वक्तृता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिल सकेगा. इसके साथ ही इन सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
एक तक कर सकते हैं आवेदन
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी एक दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदक को अपना आवेदन डीआरडीए के कार्यालय में जमा करना होगा.