मधुबनी : विद्यापति स्मारक संरक्षक मंडल द्वारा मंगलवार को थाना चौक अवस्थित विद्यापति टावर पर विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का उद्घाटन सेवानिवृत्त न्यायाधीश एनके लाल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जीवछ झा ने किया.
कार्यक्रम का संचालन करते स्मारक संरक्षक मंडल के सचिव नीलांबर मिश्र ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया.
कवि विद्यापति जन कवि थे उनके स्मृति में आयोजित इस आयोजन में मिथिलांचल के एक से बढ़कर एक कथाकार व कवि की उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ गयी है. तीन सत्रों के समारोह में प्रथम सत्र उद्घाटन एवं संभावण का रहा. दूसरे सत्र में कवियों ने अपने कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तीसरे सत्र संगीत संध्या का आयोजन किया गया.
जय-जय भैरवि से शुरुआत
विद्यापति टावर पर हुए विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की शुरुआत लोक गायक प्रवीण कुमार ने विद्यापति रचित गीत जय भैरवि असुर भयावनि, पशुपति…. से हुआ. इस गीत के सम्मान में समारोह में आये अतिथि खड़ा होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त किया. कार्यक्रम में मीडिया केसरी पत्रिका का विमोचन भी आगत अतिथियों ने किया.
मुख्य अतिथि डॉ. जेपी सिंह ने विद्यापति को राष्ट्र कवि कहते हुए उनके कृतियों की चर्चा की. कार्यक्रम में ज्योति रमण झा, पूर्व डीआइजी चंद्रशेखर दास, उदय जायसवाल, पंकज सत्यम, पूर्व जीप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, प्रमोद कुमार झा, भोलानंद झा, कपिल देव झा, मोहन यादव, कमलकांत झा, उमेश नारायण कर्ण, आनंद मोहन झा, प्रो शत्रुघ्न पंजियार, सतीश साजन सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया एवं अपने कविताओं का पाठ किया.
बच्चे हुए पुरस्कृत
विद्यापति पर्व समारोह के मंच से वैदेही कला परिषद में उत्कृष्ट गायन के लिए चयनित चार बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इनमें प्रथम पुरस्कार अभिषेक ठाकुर रिजनल पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार में इसी विद्यालय के आशुतोष मिश्रा पोल स्टार स्कूल की अदिति मिश्रा एवं तृतीय पुरस्कार के लिए इसी स्कूल के अमन पाठक शामिल थे. इन बच्चों को उद्घाटन कर्ता एनके लाल ने
पुरस्कृत किया.