श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने वालों को मिलती है मोक्ष फोटो14 , परिचय: श्रीमद्भागवत कथा वाचन करते कथावाचक हृदयनाथ शास्त्री जी महराज खजौली. प्रखंड के कन्हौली चापी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक श्री हृदयनाथ शास्त्री जी महराज शुक्रवार को श्रीशुकदेवजी एवं परीक्षित संवाद को विस्तार से समझाया. उन्होंने प्रवचन के माध्यम से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने या अन्य किसी को भागवत कथा सुनवाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहा कि धर्म उपार्जन करने के लिए विष्णुभगवान की, पति-पत्नी में सदा प्रेम बनाये रखने के लिए पार्वती जी की एवं वंश परंपरा की रक्षा के लिए अपने पितरों की उपासना करनी चाहिए. वहीं स्वर्ग के प्राप्ति के लिए अदिति पुत्र देवताओ का, राज्य की अभिलाषा हो उसे विश्वदेवों का एवं सौन्दर्य की चाह रखने वालों को गन्धर्व की आराधना करनी चाहिए. समस्त आकांक्षाओं की पूर्ति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए मात्र श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करना व लोगों को सुनाना चाहिए. कन्हौली चापी के आस-पास गांव से बड़ी तादात में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु पहुंच कर कथा का लाभ लेते है. प्रमुख श्रद्धालुओं में रघुनाथ प्रसाद यादव, रामनरेश सिंह, राजकिशोर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह सहित कई लोग बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे है. अक्षय नवमी व्रत श्रद्धा के साथ मनी फोटो: 15परिचय: आंवला वृक्ष की पूजा करते लोग जयनगर. कार्तिक शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनाया जाने वाला अक्षय नवमी व्रत अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पूरे श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने धात्री(आंवला) के पवित्र वृक्ष की पूजा अर्चना की और वृक्ष के नीचे ही विविध भोजन पकाकर ब्रा्रह्मणों, कन्याओं को भोजन करा, दक्षिणा देकर स्वयं सपरिवार भोजन ग्रहण किया. अक्षय नवमी व्रत का महात्म्य बताते हुए पं. हेमन्त ठाकुर ने बताया कि अक्षय नवमी व्रत करने वाले का कभी क्षय नहीं होता. इस व्रत का अनुष्ठान करने से सकल मनोरथ की सिद्धि होती है. कार्तिक माह का नवमी तिथि साधना की तिथि है. इस तिथि को कार्यारंभ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.गोपाष्टमी महोत्सव की मची धूम फोटो: 16परिचय: मधेपुर में भगवान राधा -कृष्ण की भव्य प्रतिमा मधेपुर: प्रखंड के करहारा नीमा भखराईन आदि गांवों में गोपाष्टमी महोत्सव की धूम मची हुई है . महोत्सव को लेकर इन गांवों में भव्य पंडाल का निर्माण कर गौ माता भगवान श्री कृष्ण राधा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जा रही है. महोत्सव स्थल परिसर में भजन कीर्तन सहित कई प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है .इन गांवों में कहीं चार तो कहीं पांच दिवसीय महोत्सव आयोजित है. खासकर करहारा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ह.ैइस्तीफा दिया मधेपुर: ब्राह्मण महासभा मधेपुर प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र झा ने अपने पद से त्याग पत्र दिया है .उन्होंने अपना त्याग पत्र ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष को सौंपा. इस त्याग पत्र की प्रति उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रखंड कार्यकारणी सदस्यों को भी भेजा है .जिलाध्यक्ष को भेजे गये पत्र में त्याग पत्र देने का कई कारण बताया गया है. ®
BREAKING NEWS
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने वालों को मिलती है मोक्ष
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने वालों को मिलती है मोक्ष फोटो14 , परिचय: श्रीमद्भागवत कथा वाचन करते कथावाचक हृदयनाथ शास्त्री जी महराज खजौली. प्रखंड के कन्हौली चापी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन के तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक श्री हृदयनाथ शास्त्री जी महराज शुक्रवार को श्रीशुकदेवजी एवं परीक्षित संवाद को विस्तार से समझाया. उन्होंने प्रवचन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement