14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूख गये किसानों के धान, नहीं मिल सका डीजल अनुदान

सूख गये किसानों के धान, नहीं मिल सका डीजल अनुदान रखे रह गये विभाग में पैसे, सिंचाई के लिये नहीं मिले राशि रहिका प्रखंड में 4800 किसान अब भी अनुदान की प्रतीक्षा में मधुबनी/रहिका : जिले के किसानों के साथ अनदेखी की जा रही है. जिस योजना का लाभ उन्हें दो माह पहले ही मिल […]

सूख गये किसानों के धान, नहीं मिल सका डीजल अनुदान रखे रह गये विभाग में पैसे, सिंचाई के लिये नहीं मिले राशि रहिका प्रखंड में 4800 किसान अब भी अनुदान की प्रतीक्षा में मधुबनी/रहिका : जिले के किसानों के साथ अनदेखी की जा रही है. जिस योजना का लाभ उन्हें दो माह पहले ही मिल जाना चाहिये था आज तक वे इन योजनाओं के लिये भटक रहे हैं. विभाग ने किसानांे के खरीफ फसल में सिंचाई के लिये डीजल अनुदान के तहत राशि आवंटित तो किया. पर आज तक वह किसानों तक नहंीं पहुंच सका. प्रखंड कृषि विभाग व संबंधित बैेकों के बीच राशि फंसा है. कृषि विभाग बैंक के उपर दोषारोपन कर रहा है तो बैेंक कृषि अधिकारी को लापरवाही बरते जाने की बात बता कर पल्लू झाड़ रहा है. रहिका प्रखंड कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मात्र करीब 1800 किसानों को ही डीजल अनुदान का लाभ दिया जा सका है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग ने जिले से प्रखंड को डीजल अनुदान मद में करीब 17 लाख रूपये उपलब्ध कराये थे पर अब तक करीब 8 लाख रूपये ही करीब 1800 किसानों के बीच बांटा जा सका है. 4800 किसानो का आवेदन फंसा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ में डीजल अनुदान मद में करीब 4800 किसानों का आवेदन अब तक प्रखंड कार्यालय में धूल फांक रहा है. जिसे अधिकारी के द्वारा बैंकों में अनुदान भुगतान के लिये नहीं भेजा जा सका है. किसान डीजल अनुदान मद में सहायता के लिये बैठे रहे. उनका धान सूख गया. कई के खतों में दरारें आ गयी है. कई के खेत में लगे धान के फसल उनके खलिहान मंे भी आ चुका है. पर अब तक उन्हें डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल सका है. सतलखा गांव निवासी रविंद्र नाथ झा बताते हैं कि जब सरकार ने डीजल अनुदान की घोषणा की थी तभी उन्होंने इस लाभ के लिये आवेदन दिया. पर अब तक उन्हें लाभ नहीं मिल सका है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी नृपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया हेै कि जल्द ही किसानों को भुगतान कर दिया जायेगा. बैंकांे में एडवाइस भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें