25- 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग
जयनगर : जयनगर प्रखंड के कोरहिया पंचायत की मुखिया जगदंबा देवी और जन अधिकार पार्टी के नेता राज कुमार यादव ने जयनगर हादसे में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 25- 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.उन्होंने जयनगर और सभी पंचायतों के 11 हजार वोल्ट के पुराने तार को बदलकर नये तार लगाने, पुराने जर्जर पोल के बदले नए पोल गाड़ने और एल टी तार को कॉपर कॉट करने की मांग की है.
रबि महोत्सव 22 को जयनगर . कृषि विभाग व आत्मा के सौजन्य से 22 नवंबर को जयनगर अनुमंडल कार्यालय में रबि महोत्सव सह उपादान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसमें प्रखंड के सभी किसानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. उक्त आशय की सूचना
प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंद किशोर पासवान ने दी है.
डीजल , खाद के साथ एक तस्कर गिरफ्तार जयनगर . सशस्त्र सीमा बल 14 वीं बटालियन जानकीनगर बीओपी के जवानों ने एसआइ परमजीत सिंह के नेतृत्व में गश्ती के दौरान भारत से नेपाल ले जा रहे तस्करी का सामान जब्त किया है. तस्कर पांच साइकिलों पर तस्करी का सामान भारत से नेपाल ले जा रहे थे. बीओपी के जवानों ने 1200 लीटर डीजल, 4 बैग डीएपी, 3 बोरी यूरिया और 5 साइकिल जब्त किया है. जवानों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है,
जिसका नाम मो. अजहर बताया जाता है. जब्त की गई सामानों की कीमत 74 हजार रुपए लगायी गई है. जब्त की गई सामानों को जयनगर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. उक्त जानकारी कस्टम इंसपेक्टर आर पी दास ने दी है.दुकान का ताला तोड़ दो लाख नेपाली रुपया उड़ाये जयनगर .
जयनगर शहीद चैक स्थित सहारा इंडिया बैंक के नीचे रमेश चौधरी की मोटर पार्टस की दुकान से बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले से 2 लाख नेपाली रुपए चुरा लिए. जयनगर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि इस बाबत दुकानदार रमेश चौधरी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. दायर प्रााथमिकी में बबलू पासवान, मन्जय पासवान और मनजीत पासवान के पुत्र समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.