मधुबनी : आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा का जायजा सोमवार को जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण ने लिया. डीएम ने काली मंदिर अवस्थित गंगा सागर तालाब, मुरली मनोहर मंदिर स्थित छठ घाट, नगर परिषद अवस्थित तालाब के छठ घाटों का निरीक्षण किया.
जिला पदाधिकारी श्री नारायण ने छठ घाटों की सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ शाहीद परवेज व पुलिस उपाधीक्षक कुमार इंद्र प्रकाश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. छठ घाट पर तालाब के गहराई में बैरिकेंटिग लगाने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. काली मंदिर अवस्थित गंगासागर तालाब पर बने वाच टावर का निरीक्षण करते जिला पदाधिकारी ने वाच टावर को और ऊंचा करने का निर्देश दिया, ताकि छठ में आने वाले व घाट पर जमा श्रद्धालु पर कड़ी नजर रखी जा सके.
डीएम ने छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री न हो इसके लिए सख्ती से इसका अनुपालन हो. निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ मो शाहिद परवेज, डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा,
टाउन इंस्पेक्टर मो इस्लाम, नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा, कैलाश साह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.
सजाये गये पूजा पंडाल
शहर के प्रमुख छठ घाटों पर लोगों के द्वारा पंडाल व चौकी लगाने का कार्य सोमवार को शुरू हो गया. लोग अपने अपने घाटों पर केला का थंब, चौकी व पंडाल लगाने शुरू कर दिये हैं. मुरली मनोहर मंदिर के तालाब, काली मंदिर पोखरा, पुलिस लाइन स्थित गंगासागर तालाब, गोआ पोखर, नगर परिषद के नजदीक अवस्थित तालाब सहित शहर के अन्य 21 तालाबों की साफ सफाई पूरी कर ली गयी है. इन तालाब के घाटों पर बिजली के झिलमिल बल्बों से सजाया जा रहा है.
काली मंदिर पोखरा पर वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद कृष्णा देवी के प्रतिनिधि कैलाश साह ने बताया कि शहर के मुख्य तालाब घाटों में पहला गंगा सागर तालाब की साफ सफाई पूरी हो गयी है. कई स्थानों पर मिट्टी भरायी का कार्य भी किया. छठ लोक आस्था का पर्व है इसलिए इसमें साफ का विशेष महत्व हैं.
सादे लिबास में रहेगी महिला पुलिस
पर्व में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. गोताखोरों को किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए तैनात कर दिया गया है. सोमवार की रातभर बाहर से आने वाले बसों व रेलगाड़ियों के यात्रियों की जांच की गयी. स्टेशन व बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन को तैनात कर दिया गया है. वहीं घाटों पर व्रतियों के बीच सादे लिवास में महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया जायेगा.
हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मुख्यालय के तीन प्रमुख तालाबों पर वाच टावर बनाया गया है. जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सशस्त्र पुलिस बल मौजूद होंगे. एसपी अख्तर हुसैन ने कहा है कि जिले के सभी थाना को छठ के मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही सीमा पर विशेष रूप से एसएसबी व सीमावर्ती थानों को यात्रियों की सघन जांच करने का आदेश दिया गया है. रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छठ पूजा को लेकर घाटों की साफ सफाई की गयी.
साथ ही रहिका बाजार में छठ के समान को लेकर बाजार में खरीदारी जोरों पर चली. साहरघाट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के लोग धौंस नदी में छठ पर्व मनाते है. पर नेपाल से आने वाली इस नदी का जल प्रदूषित हो गया है, क्योंकि नेपाल के कारखानों का मलवा इस नदी में प्रवाहित होता है. जल प्रदूषित होने के कारण छठ व्रतियों में काफी आक्रोश है. छठ व्रतियों ने डीएम कुलदीप नारायण से अनुरोध किया है
कि वे इस मामले को लेकर नेपाल के संबंधित जिलाधिकारी से बात कर धौंस नदी को प्रदूषण से बचाने के संबंध में आवश्यक पहल करें. फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर सभी तालाबों एवं नदी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
खरना के लिए व्रती महिलाओं ने मिट्टी के चुल्हा पर पकवान बना कर खरना किया. जगह जगह घाटों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. छठ पूजा समितियों द्वारा जगह जगह पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.