Advertisement
मधुबनी में बही बदलाव की बयार
ये है जनादेश . जिले में मात्र दो चेहरे रहे पुराने, आठ विधानसभा क्षेत्रों में नये चेहरे चुनाव जीते भाजपा के किसी भी निवर्तमान विधायक की नहीं बची कुरसी मधुबनी : विधानसभा चुनाव से जिले के राजनीति में बदलाव की बयार बही है. कई निवर्तमान विधायक व राजनीतिक दिग्गजों को चुनाव में धूल चाटना पड़ा […]
ये है जनादेश . जिले में मात्र दो चेहरे रहे पुराने, आठ विधानसभा क्षेत्रों में नये चेहरे चुनाव जीते
भाजपा के किसी भी निवर्तमान विधायक की नहीं बची कुरसी
मधुबनी : विधानसभा चुनाव से जिले के राजनीति में बदलाव की बयार बही है. कई निवर्तमान विधायक व राजनीतिक दिग्गजों को चुनाव में धूल चाटना पड़ा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा को बेनीपट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वे निवर्तमान विधायक भी थे.
दूसरा सबसे बड़ा झटका जिस निवर्तमान विधायक को मिला है वे हैं बिहार सरकार में मंत्री रह चुके व भाजपा के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे नीतीश मिश्रा को. उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी गुलाब यादव ने पराजित किया.
मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 14 साल से एमएलए रहे रामदेव महतो को पहली बार इस क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे समीर कुमार ने धूल चटा दिया. तीसरा झटका बीजेपी प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अरुण शंकर प्रसाद को लगा. उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सीताराम यादव ने परास्त किया. जबकि राजनगर के निवर्तमान विधायक राम अवतार पासवान को भी हार का सामना करना पड़ा.
मतदाताओं ने यहां से भाजपा के प्रत्याशी रामप्रीत पासवान को अपना मत देकर विजयी बनाया. वहीं, विधान पार्षद के चुनाव में पराजित हुए विनोद सिंह को जनता ने विधानसभा चुनाव में भी अपना मत देने में कोताही बरती. इस कारण वे इस बार विधानसभा चुनाव में भी पराजित हुए. उन्हें जदयूके कपिलदेव कामत ने पराजित किया.
गुलजार, फैयाज ने रखी लाज
जहां एक एक कर तमाम निवर्तमान विधायक हारते रहे. वहीं, फुलपरास की निवर्तमान विधायक व जदयू नेत्री गुलजार देवी व बिस्फी के निवर्तमान विधायक व राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फैयाज अहमद दोबारा एमएलए बनने में सफल रहे. गुलजार देवी का मुकाबला जहां भाजपा प्रत्याशी से था वहीं फैयाज अहमद को रालोसपा उम्मीदवार से मुकाबला था. गुलजार देवी पहली महिला प्रत्याशी रहीं.
जिन्होंने लगातार दूसरी बार विजय प्राप्त की. जबकि कांग्रेस की महिला प्रत्याशी भावना झा ने पहली बार जीत का स्वाद चखा.
मधुबनी. बिहार विधान सभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.
पंडौल के भवानीपुर गांव में भी खुशी मनायी गयी. मुखिया जीवछ यादव, प्रवेश गुंजन उर्फ रिंकू झा, रुद्रकांत झा, विजय झा, सुमन ठाकुर, पंसस रंजीत मंडल, उमेश साह, मुरारी झा, रिशी झा, अनिल मिश्रा, विकास झा, कुमोद झा, मिंकू झा, सत्येंद्र झा आदि ने जीत पर खुशी जाहिर की है. कई जगह आतिशबाजी भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement