मतगणना आज, तैयारी पूरीचप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम56 स्थलों पर रहेंगे दंडाधिकारी तैनात, वाहन पार्किंग की व्यापक इंतजाम8 बजे से शुरू होगी मतगणना, विजय जुलूस पर प्रतिबंध फोटो: 8परिचय: मतगणना को लेकर बनाया गया कक्ष मधुबनी. विधान सभा चुनाव के रविवार को होने वाली मतगणना कार्य की तैयारी पूरी करी ली गयी है. इसके लिये जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. मतगणना कक्ष से लेकर जिला भर में सुरक्षा के लिये व्यापक इंतजाम हैं. जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र की मतगणना आरके कॉलेज में आठ बजे सुबह शुरू होगी. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत ना सिर्फ 200 गज तक धारा 144 लागू किया गया है. बल्कि शहर के 56 स्थलों पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. आठ जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस बल की तैनाती मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके तहत मुख्य प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी तक जिला पुलिस बल तैनात रहेगी. मुख्य प्रवेश द्वार पर आगंतुकों के जांच के लिए जिला पुलिस बल तथा मतगणना हॉल के द्वार पर सीपीएफ की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मतगणना परिसर में कोई व्यक्ति जिनके पास नियुक्ति पत्र अथवा गेट पास नहीं होगा वे प्रवेश नहीं कर पायेंगे. कोई भी राज्य स्तरीय अथवा केंद्रीय मंत्री निर्वाचन आलोक के निर्देश में मतगणना केंद्र के अंदर जाने के लिए प्राधिकृत नहीं होंगे. वहीं आठ स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. जिसमें किशोरी लाल चौक से आर के कॉलेज जाने वाले सड़क मार्ग पर, आर के कॉलेज के समीप दुर्गा स्थान से संतुनगर मिलन स्थल पर, आर के कॉलेज के मुख्य द्वार से पश्चिम, आर के कॉलेज के मुख्य द्वार से पूरब, सप्ता चौक से पूरब, गदियानी बाजार , गदियानी चौक आर के कॉलेज रोड में. गदियानी पोखरौनी चौक मार्ग पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. वाहन रखने के लिये स्थल चिन्हित मतगणना को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसके तहत प्रत्याशी, अधिकारी व अभिकर्ताओं के लिये अलग-अलग दिशाओं से आने वालों के लिये अलग अलग स्थल चिन्हित किये गये हैं. मतगणना कार्य में प्रयुक्त सरकारी वाहन आरके कॉलेज के पीछे के द्वार से मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगी. रहिका की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सटे पूरब परिसर में किया जायेगा. लहेरियागंज पोखरौनी चौक की तरफ से आने वाली वाहनों का पार्किंग मीना बाजार से पश्चिम अवस्थित सड़क के दोनों ओर खाली परिसर में किया जायेगा. जबकि रामपट्टी या शहर के लोगों के लिये सूड़ी स्कूल में वाहनों के पार्किग की व्यवस्था रहेगी. 56 स्थलों पर रहेंगे दंडाधिकारी सुरक्षा को लेकर शहर के 56 स्थलों पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें आर के कॉलेज के मतगणना कक्ष के बाहर, प्रवेश द्वार के समीप, सप्ता चौक, रेलवे स्टेशन चौक, भौआड़ा मस्जिद चौक, गांधी चौक, मच्छट्टा चौक भौआड़ा, सिंघानियां चौक, कोतवाली चौक, तिलक चौक, चभच्चा चौक, लहेरियागंज चौक सहित अन्य प्रमुख चौक शामिल है. विजय जुलूस पर रहेगी प्रतिबंध मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर विजयी उम्मीदवार या उनके समर्थकों की ओर से विजय जुलूस निकाले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहेगा. जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण ने बताया है कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. सुरक्षा के लिये त्रिस्तरीय इंतजाम किये गये हैं.
BREAKING NEWS
मतगणना आज, तैयारी पूरी
मतगणना आज, तैयारी पूरीचप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम56 स्थलों पर रहेंगे दंडाधिकारी तैनात, वाहन पार्किंग की व्यापक इंतजाम8 बजे से शुरू होगी मतगणना, विजय जुलूस पर प्रतिबंध फोटो: 8परिचय: मतगणना को लेकर बनाया गया कक्ष मधुबनी. विधान सभा चुनाव के रविवार को होने वाली मतगणना कार्य की तैयारी पूरी करी ली गयी है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement