मधुबनी : विश्व पुरुष नसबंदी सप्ताह का आयोजन जिले में सात से 13 नवंबर 2015 तक किया जायेगा. सदर अस्पताल में प्रतिदिन नसबंदी होगा. झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भी प्रतिदिन नसबंदी होगा. फुलपरास में सात से नाै व बेनीपट्टी में प्रतिदिन नसबंदी होगा.
जयनगर अस्पताल में 10,12 व 13 नवंबर को नसबंदी होगा. सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को भी जानकारी दे दी है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षकों को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं.