मधुबनी : सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण के दौरान जयनगर पीएचसी में कूड़ा कचरा का अंबार मिला. सूअर अस्पताल परिसर में विचरण कर रहे थे. बदबू आ रही थी. आशा का राशि भुगतान लंबित रहने के कारण सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने आदेश दिया कि सफाई होने तक बीसीएम व बीएचएम का वेतन स्थगित रखा जाये.
इंडोर में मरीजों के भोजन की व्यवस्था नहीं रहने पर सिविल सर्जन ने आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया. एक अन्य निरीक्षण में सिविल सर्जन ने मधवापुर के बीएचएम व बीएएम का वेतन भी स्थगित कर दिया. वहां भी आशा का भुगतान लंबित था. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के साथ स्टेनो दिलीप कुमार सिंह भी उपस्थित थे. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा है.