मधुबनी : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर इवीएम को मतदान केंद्र पर ले जाने को लेकर वाटसन स्कूल के बाहर वाहनों की लंबी कतार के कारण दिन भर शहर जाम से अस्त व्यस्त रहा है. जिले के 10 विधान सभा क्षेत्र के लिए वाटसन उच्च विद्यालय में रखे गये इवीएम को 2737 मतदान केंद्र पर जाने के लिए इवीएम को सेक्टर दंडाधिकारी लेकर मतदान केंद्र पर जाना था.
स्टेडियम में बने वाहन कोषांग से सेक्टर दंडाधिकारी व एक चार के पुलिस बल के साथ वाहन को लेकर दोपहर में वाटसन स्कूल पहुंचने लगे. वाहन की लंबी कतार के कारण कोतवाली चौक से लेकर स्टेशन चौक तक जाम रहा. वहीं, थाना के पीछे की सड़क व स्टेडियम रोड का भी यही नजारा था.
जाम के कारण, पुलिस, पदाधिकारी सहित शहर के आम नागरिक पूरी तरह परेशान दिखे. छोटे वाहन, मोटर साइकिल व साइकिल चालक को भी जाम के कारण सफर करने में काफी मशक्कत करना पड़ा. जाम की स्थिति देर शाम तक बनी रही. बाद में वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम को धीरे-धीरे समाप्त कराया गया तब जाकर इवीएम लेकर वाहन अपने मतदान केंद्रों के
लिए निकलें.