मधुबनी : जिले में पांचवें व अंतिम चयन में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार मंगलवार को थम गया. प्रचार की समाप्ति के बाद मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो गयी है.
पांच नवंबर को जिले के मतदाता निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान केंद्र पर आकर मतदान करें. जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 2737 मतदान केंद्र पर मतदान होगा. इसके लिए 2737 पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी बनाये गये हैं. 3550 द्वितीय मतदान अधिकारी तथा 2688 तृतीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी हैं 110 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मी रिजर्व रखे गये हैं.
डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 210 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर, 100 मतदान केंद्र पर मोबाइल एप्प, 698 पीसी सीपी अधिकारी के साथ 111 कंपनी केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री नारायण ने कहा कि जिले के पड़ोसी देश नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है. 154 लोगों के विरुद्ध सीसीए का आदेश पारित किया गया है. 460 भेद्द टोलों की पहचान हुई है. इन लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी हैं.
डीएम ने कहा कि चुनाव की गतिविधि की जानकारी देने के लिए बुधवार से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसे चुनाव वार रूम की संज्ञा देते हुए कहा कि कोई भी सूचना नियंत्रण कक्ष, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, एसपी, डीएम को लोग दे सकते हैं. चुनाव प्रचार के बाद आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए उड़न दस्ता की टीम जिम्मेदारी बढ़ गयी हैं.
उड़न दस्ता की टीम प्रत्याशी या उनके समर्थक द्वारा बांटे जाने वाली रकम, शराब या अन्य आपत्ति जनक वस्तुओं की निगरानी करेंगी. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को आरके काॅलेज अवस्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये वज्र गृह में रखे जायेंगे. प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन, डीपीआरओ जयशंकर कुमार उपस्थित थे.