हरलाखी : थाना क्षेत्र के हरणे गांव की एक पोखरा से एक अज्ञात लाश बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर हरणे के पोखरा में एक अज्ञात लाश को ग्रामीणों ने देखा.
लोगों ने इसकी सूचना तत्काल हरलाखी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है, पहचान के उपरांत ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी.