सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
फुलपरास : अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि एक बैल उसके बाइक के सामने आ गया था, उसे बचाने के क्रम में वह युवक घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया,
लेकिन गंभीर स्थित को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक मोनू कुमार मदार दरभंगा का निवासी बताया जाता है. वह किसी काम से दरभंगा से खुटौना जा रहा था. पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.