पीठासीन पदाधिकारी का हुआ प्रशिक्षणफोटो:- 14 परिचय: प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी मधुबनी. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ. पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप नारायण व चुनाव में प्रतिनियुक्त दो प्रेक्षकों ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण में मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारियों के कर्तव्य का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही ईवीएम का संचालन, मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रकाशन को सार्वजनिक करने के लिए उसे मतदान केंद्र पर टांगना, मतदान से एक घंटा पूर्व राजनीतिक दलों के अभिकर्ता के समक्ष मॉक पोल करने से संबंधित जानकारी दी गयी. मॉक पोल में सभी प्रत्याशियों का कम से कम तीन मत एवं अधिकतम 50 मत मॉक पोल में करना आवश्यक है. मॉक पोल को अभिकर्ताओं के समक्ष इवीएम से विलोपित करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इवीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट के संदर्भ में भी प्रशिक्षण में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी तारिक इकबाल, ओम प्रकाश सिंह, डॉ हेम चंद्र झा, मास्टर ट्रेनर विजय कुमार, बदरी नारायण चौधरी, राकेश ठाकुर, उपेंद्र राम व अशोक चौधरी उपस्थित थे. चुनाव को लेकर इवीएम सीलिंग का काम शुरू फोटो: 15 परिचय: ईवीएम को सील करते चुनाव कर्मी मधुबनी. जिले में पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए इवीएम को सील करने का कार्य सोमवार को वाट्सन उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि, सभी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी इस दौरान अपने अपने विद्यालय सभा क्षेत्र के टेबल पर उपस्थित थे. जिले में 10 विधान सभा क्षेत्र में कुल 147 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें सबसे अधिक प्रत्याशी झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं. यहां 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं सबसे कम प्रत्याशी राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में हैं जहां 11 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं. हरलाखी 17, बेनीपट्टी में 16, खजौली में 16, बाबूबरही में 13, बिस्फी में 16, मधुबनी में 12, फुलपरास में 13 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न इवीएम में सील कर दिये गये हैं. मधुबनी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि ईवीएम के बैलेट यूनिट में प्रत्याशी का चुनाव चिह्न व कंट्रोल यूनिट में प्रत्याशियों की संख्या सील की जायेगी. इस प्रक्रिया में दो से तीन दिनों का समय लगेगा. मधुबनी विधान सभा क्षेत्र में वीवी पैट का पहली बार प्रयोग हो रहा है.
BREAKING NEWS
पीठासीन पदाधिकारी का हुआ प्रशक्षिण
पीठासीन पदाधिकारी का हुआ प्रशिक्षणफोटो:- 14 परिचय: प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी मधुबनी. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ. पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप नारायण व चुनाव में प्रतिनियुक्त दो प्रेक्षकों ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement